Home Breaking News दादरी से राजकुमार भाटी को सपा-रालोद ने प्रत्याशी घोषित किया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

दादरी से राजकुमार भाटी को सपा-रालोद ने प्रत्याशी घोषित किया

Share
DJHÚUæÁ·é¤×æÚU ÖæÅUè
Share

ग्रेटर नोएडा : दादरी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी शुक्रवार को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी को मैदान में उतारा है। नोएडा सीट से सपा अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है। सुनील चौधरी, योगेंद्र शर्मा व अतुल शर्मा के नाम की अटकलें लगाई जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो बसपा द्वारा नोएडा से ब्राह्मण जाति पर दांव लगाए जाने की वजह से सपा ने नोएडा से वैश्य समाज को टिकट देने का मन बना लिया है। नोएडा में वैश्य समाज का करीब सवा लाख वोट है। करीब 70 हजार मुस्लिम व 40 हजार यादव हैं। ऐसे में पार्टी वैश्य समाज को अपने पाले में लाने के लिए टिकट दे सकती है। वैश्य समाज के एक बड़े नेता के नाम की घोषणा शनिवार को हो सकती है।

पेशे से पत्रकार रहे और बाद में मिहिर भोज पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में प्रोफेसर भी रह चुके राजकुमार भाटी शुरू से ही संघर्षशील नेता रहे हैं। देहात मोर्चा से उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी। किसान आंदोलनों में वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। इस समय सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। पिछले छह माह से वह चुनावी तैयारी में लगे हुए थे। पार्टी ने उन्हें काफी पहले चुनाव लड़ाने का संकेत दे दिया था। इसी वजह से वह चुनाव में जुटे हुए थे। बूथों पर उनकी तैयारियां बड़े स्तर पर चल रही थी। रालोद-सपा गठबंधन से जेवर सीट से अवतार सिंह भड़ाना मैदान में हैं।

वहीं गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों पर कांग्रेस, बसपा और आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। बसपा से दादरी से मनवीर भाटी, जेवर से नरेंद्र भाटी डाढ़ा व नोएडा से कृपाराम शर्मा प्रत्याशी हैं। कांग्रेस से नोएडा से पंखुड़ी पाठक, दादरी से दीपक भाटी चोटीवाला व जेवर से मनोज चौधरी को मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी से नोएडा से पंकज अवाना, दादरी से संजय चेची व जेवर से पूनम मैदान में हैं।

See also  बारात चढ़त के दौरान नाराज हो गया दूल्हे का फूफा, कार से सात बारातियों को रौंदा
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...