रिपोर्ट-जीवेश तरुण:-
बिहार- बेगूसराय: कहते हैं काल जब सिर पर सवार हो तो किसी भी परिस्थिति में लोगों को घर से निकलना ही पड़ता है।बेगूसराय के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के विजयनारायण गाँव की घटना इसी कहावत को चरितार्थ करती है। जहां अचानक दीवार गिरने से एक बच्चे की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि विजय नारायण निवासी शिवशंकर यादव का 12 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार रविवार सुबह करीब 9:00 बजे खाना खाने के बाद अपने घर से महज 400 मीटर की दूरी स्थित डेरा जा रहा था। इसी बीच घर से निकलते ही डोमन दास के आँगन के गेट का दीवार उसके शरीर पर गिर गया. जिसमें दबकर रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
ईट गिरने से मुख्य रूप से उसके सिर पर गंभीर चोटें आई।परिजनों के द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने बताया कि डेरा जाने के बाद रूपेश गढ़पुरा चौक स्थित अपने पिता के हार्डवेयर दुकान पर जाने की तैयारी में था।इसी बीच हुई आकास्मिक घटना ने परिवार के लोगों को झकझोर कर रख दिया. रूपेश नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गढबरकुरबा के पांचवी वर्ग का छात्र था. वह दो भाई में छोटा था. एक भाई के अचानक मौत होने से घर में कोहराम मच गया है. पुत्र के वियोग में मृतक की मां सरिता देवी रोते रोते बार-बार बेसुध हो जा रही थी. वहीं घटना के बाद पिता शिवशंकर यादव भी बदहवास हो चुके हैं. घटना की जानकारी पाकर आसपास के लोगो का भीड़ जमा हो गए। सभी लोगों की आंखें उस मासूम के सब को देखते ही छलक जा रही थी।