Home Breaking News नगर पालिका ईओ का ललितपुर हुआ स्थानांतरण, नवांगत ईओ ने संभाला पालिका का कार्यभार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नगर पालिका ईओ का ललितपुर हुआ स्थानांतरण, नवांगत ईओ ने संभाला पालिका का कार्यभार

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर। नगर पालिका बुलंदशहर में ईओ के पद पर तैनात निहाल चंद का शासन द्वारा रविवार को स्थानांतरण कर दिया गया। उनके स्थान पर धामपुर में तैनात ईओ मनोज कुमार रस्तोगी ने सोमवार को पालिका का कार्यभार संभाल लिया। शासन स्तर से रविवार को प्रदेश के कई निकायों के अधिशासी अफसरों के स्थानांतरण किए गए। साथ ही नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश दिए। पालिका में तैनात रहे अधिशासी अधिकारी निहाल चंद का स्थानांतरण ललितपुर किया गया, जबकि उनके स्थान पर धामपुर निकाय में तैनात मनोज कुमार रस्तोगी का बुलंदशहर स्थानांतरण किया गया। पालिका चेयरमैन मनोज गर्ग ने बताया कि नवांगत ईओ मनोज कुमार रस्तोगी ने सोमवार को पालिका का कार्यभार संभाल लिया है। साथ ही एक एई राजवीर सिंह ने भी अपने पद का चार्ज संभाला है।

See also  'हर किसी को खुश नहीं रख सकता...' T20 World Cup 2024 के टीम सेलेक्शन को लेकर बड़ी बात कह गए कप्तान Rohit Sharma
Share
Related Articles