ग्रेटर नोएडा। पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार देर रात हिंडन पुस्ते के समीप मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए गए। इनके सात अन्य साथियों को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा, जबकि तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। बदमाश निर्माणाधीन फैक्ट्रियों और रेलवे ट्रेक की रेकी कर सामान चोरी करते थे। इनके पास से टेंपो और उसमें भरा चोरी किया गया सामान बरामद किया है।
ग्रेनो के एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश अनुज निवासी कासगंज हालपता हबीबपुर ग्रेनो और फिरोज खान निवासी दादरी पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं, जबकि पुलिस ने इनके सात अन्य साथियों सुधीर निवासी कासगंज, आकाश निवासी हरदोई, माधव सिंह निवासी कासगंज, नरेंद्र निवासी बागपत, सत्येंद्र निवासी फर्रुखाबाद, उमेश निवासी अलीगंज एटा, दूरबीन सिंह निवासी फर्रुखाबाद को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश निर्माणाधीन फैक्ट्रियों और रेलवे ट्रेक से लोहा आदि सामान चोरी करते थे। इसके लिए यह पहले दिन में रेकी करते थे। इन बदमाशों ने कुछ दिनों पहले नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित हिंडन पुस्ते के समीप रेलवे की निर्माणाधीन साइट से लोहे का सामान चोरी किया था। पुलिस ने इनके पास से टेंपो और उसमें भरा लोहे का सामान बरामद किया है।