नोएडा। सूचना अनुसार यूपी के नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के चींती गांव के एक स्कूल में एक व्यक्ति ने महिला के साथ कथित रूप से रेप किया। इस शर्मनाक घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना दनकौर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक जी ने बताया कि आरोपी की पहचान दीपक के रूप में कर ली गयी है और उसने इस महिला को नौकरी लगवाने का झांसा दिया था और उसके साथ रेप किया। उन्होंने बताया कि जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी, तथा स्कूल के पास छोड़कर भाग गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की है।
एक और रेप की खबर :
वहीं, बीते 8 जून को भी नोएडा में रेप की एक और खबर सामने आई जब नोएडा फेज-2 के भंगेल इलाके में एक महिला ने छत पर सो रहे अपने पति के आने के इंतजार में कमरे का दरवाजा खुला रखा था, लेकिन इसी बीच उसके पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने कमरे में घुसकर ना सिर्फ उसे डराया धमकाया, बल्कि बलात्कार भी कर दिया। इस घटना से इलाके में चरों ओर दहशत फैल गई है। नोएडा पुलिस के मुताबिक, भंगेल इलाके की एक महिला अपने कमरे में सो रही थी। उसका पति सोने के लिए छत पर चला गया था। इस बीच उस महिला ने इस उम्मीद के साथ दरवाजा खुला हुआ रखा कि उसका पति रात में नीचे आएगा, लेकिन उसके साथ पड़ोस में ही रहने वाले रिंकू ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला को डराकर किया गया था रेप :
पुलिस के मुताबिक, उस महिला के पड़ोस में रहने वाले रिंकू ने दरवाजा खुला देखा और कमरे में चुपचाप घुस गया और महिला को डरा धमकाकर रेप कर दिया। इसके बाद पीड़ित महिला और उसके पति ने अपने ही पड़ोसी रिंकू के खिलाफ बलात्कार करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस द्वारा आरेपी को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ जारी है। वहीं, पीड़ित महिला का जिला अस्पताल में मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया है। हालांकि पुलिस इस मामले की दूसरे एंगल से भी जांच करने के साथ महिला के पड़ोसियों से भी पूछताछ की योजना बना रही है।