Home Breaking News नो होम नो वोट
Breaking Newsउत्तरप्रदेश

नो होम नो वोट

Share
Share

योगी मोदी घर दिलाओ

आज आम्रपाली के नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के सभी फ्लैट्स खरीदार नॉएडा स्टेडियम गेट नंबर ४ से पैदल मार्च निकाले जिसमे सैकड़ो लोगों ने “नो होम नो वोट” और “योगी मोदी घर दिलाओ” का नारा लगाते हुए स्थानीय विधायक पंकज सिंह के दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन किये.

आठ सालों से नहीं मिला घर

लोगों में काफी गुस्सा था की आठ सालों उनका फ्लैट्स नहीं मिला और मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के बावजूद आज सड़क पर उतरना पड़ रहा है. एक तरफ सरकार फ्लैट्स खरीदारों के साथ होने की बात करती है तो दूसरे तरफ जब फण्ड लगाकर प्रोजेक्ट्स में काम शुरू होने की बात होती है तो पीछे हट जाती है.

एनबीसीसी आम्रपाली के प्रोजेक्ट्स के लिए प्रोजेक्ट कंसलटेंट के रूप के काम करने के लिए तैयार है लेकिन फण्ड कहाँ से आएगा ये एक बड़ा सवाल है और फ्लैट्स खरीदारों की भी प्रमुख रूप से यही मांग है की सरकार जल्दी से फण्ड की व्यवस्था कराये.

पंकज सिंह को सौंपे अपनी मांगों की लिस्ट

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रयास किया गया जिससे सड़कों पर जाम लग गया.फ्लैट्स खरीदारों की प्रमुख मांगे जिसे पंकज जी को सौपा गया की वो हमारी मांगो को केंद्र और राज्य सरकार से पूरा कराएं वो इसप्रकार है –
1.सरकार एक स्ट्रेस फण्ड बनाये और जल्दी से काम शुरू हो जिससे फ्लैट्स मिलें।
2.लोगों के इ एम् आई फ्लैट्स मिलने तक रोका जाये और इंटरेस्ट माफ़ किया जाये।
3. नए बजट में टैक्स रिबेट मिले।

See also  सालों से इंतजार कर रहे घर खरीदारों को राहत, दो हजार से अधिक लोग अपने फ्लैट की करा सकेंगी रजिस्ट्री, जानिए कैसे

सप्ताह भर चलेगी मुहीम

फ्लैट्स खरीदारों ने हर सप्ताह इस मुहीम को जारी रखने का निर्णय लिया है जो जगह जगह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. प्रमुख रूप से आज के प्रदर्शन में  के. के. कौशल, अमित माहेश्वरी, नीरज, चंद्रकांत, कुलदीप, दीपक, शिवनाथ, रुक्कम, ऋचा निगम के साथ सीनियर सिटीजन, महिलाये और बच्चों के साथ सैकड़ो लोग शामिल हुए।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के बाद अब DGMO पर रहेगी सबकी निगाह, सोमवार को होगी बातचीत

इस्लामाबाद: भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान के संघीय जल संसाधन मंत्री मियां मुहम्मद...