कन्नौज। पंजाब नेशनल बैंक शाखा के कैश काउंटर से युवक ने 10 लाख रुपये चोरी कर लिए। जबकि उसका साथी बैंक के अंदर टहल रहा था। कैशियर को दो घंटे बाद घटना की जानकारी हुई। वारदात के समय कैशियर बाथरूम गया था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। एसपी व एएसपी ने बैंक जाकर मामले की जांच की और बैंक कर्मियों से पूछताछ की। एसपी ने एसओजी टीम को घटना के राजफाश की जिम्मेदारी दी है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने बैंक जाकर नमूने एकत्र किए।
शहर के अशोक नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में दोपहर करीब 12:04 बजे दो युवक घुसे। दोनों करीब एक घंटे तक बैंक के अंदर सभी काउंटरों के पास इधर-उधर टहलते रहे। दोपहर 01:00 बजे के करीब कैशियर अभय द्विवेदी पुत्र कृष्णकुमार द्विवेदी निवासी आदर्श बिहार न्यू पीएसी लाइन देहली सुजानपुर कानपुर नगर बाथरूम चले गए।
इसी बीच मौका पाकर एक युवक दरवाजा खोलकर कैश काउंटर के पास पहुंच गया। यहां काउंटर पर रखे दस लाख रुपये उठा लिए और झोले में रखकर 01:09 बजे तेज कदमों से बाहर निकल गया। पीछे से उसका साथी भी निकल गया। खास बात यह है कि उस समय शाखा प्रबंधक सुनील कुमार पाल पुत्र वीरेंद्र कुमार पाल निवासी गुजैनी कानपुर तथा सहायक प्रबंधक अखिलेश पाठक पुत्र श्यामनंदन पाठक निवासी शताब्दीनगर पनकी कानपुर, लिपिक चंदन गुप्ता पुत्र रमाशंकर गुप्ता निवासी आवास विकास कल्यानपुर कानपुर, लिपिक बृजेंद्र द्विवेदी पुत्र अरङ्क्षवद द्विवेदी निवासी श्यामनगर चकेरी कानपुर भी अपने काउंटरों पर बैठे थे। इन लोगों ने भी उस युवक पर ध्यान नहीं दिया और वह उनके सामने से रुपये लेकर आसानी से निकल गया। बैंक में भीड़ अधिक थी। कैशियर ने जमा-निकासी की, जब रुपयों का मिलान किया तो दस लाख रुपये कम निकले। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो होश उड़ गए। शाखा प्रबंधक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर एसपी प्रशांत वर्मा, एएसपी डा. अरङ्क्षवद कुमार, प्रभारी निरीक्षक विकास राय, सरायमीरा चौकी प्रभारी कमल भाटी, कचहरी चौकी प्रभारी सुनील कुमार चौधरी बैंक पहुंचे। पुलिस ने बैंक अधिकारियों से पूछताछ की। एसपी ने बताया कि मामले जी जांच एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस को दी गई है। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर रुपयों की रिकवरी कराने के निर्देश दिए गए हैं।
- 10 लाख रुपये चोरी
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- पहने युवक थैला ले जाते दिखा
- पीएनबी में कैश काउंटर से
- में टोपी और मास्क
- सीसीटीवी फुटेज