Home अपराध पुलिस और बदमासों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमास को लगी गोली, 65लाख की लूट में बांछित था इनामी बदमाश।
अपराधउत्तरप्रदेश

पुलिस और बदमासों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमास को लगी गोली, 65लाख की लूट में बांछित था इनामी बदमाश।

Share
Share

दादरी थाना क्षेत्र का जू सेक्टर उस समय गोलियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा जिस समय पुलिस और बदमासों के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश मन्नान उर्फ राशिद उर्फ मोनू उर्फ राहिल को गोली लगी जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहाँ घायल का इलाज किया जा रहा हैं। मुठभेड़ में बदमाश को 2 गोलियां लगी बताई जा रही हैं। यह बदमाश बीते 27 मई को थाना जारचा क्षेत्र में हुई 65 लाख की लूट में वांछित चल रहा था एवं इस पर करीब 14 मुकदमे हत्या, लूट, डकैती, अपहरण एवं गैंगस्टर एक्ट के मुक़द्दमर दर्ज हैं।वही बदमाश के कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल, चार जिंदा कारतूस एवं चार खाली खोखा तथा एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।

बदमाश एक लाख का इनामी मन्नान उर्फ राशिद उर्फ मोनू उर्फ राहिल हैं जिसे पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगी जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहाँ घायल का इलाज किया जा रहा हैं। वही यह बदमाश बीते 27 मई को जारचा थाना क्षेत्र में हुई 65 लाख की लूट में बांछित चला रहा था जिस पर सात जून को अपर पुलिस महानिरीक्षक मेरठ जॉन द्वारा एक लाख का इनाम घोषित किया गया था आज नोएडा पुलिस की स्पॉट 2 टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया हैं। पुकिस ने इसके कब्जे से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक बुलट मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

वही जिला अस्पताल के डॉक्टर की माने तो दादरी थाने की पुलिस द्वारा एक घायल को अस्पताल में लाया गया हैं जिसमें पैर में दो गोली लगी मालूम पद रही हैं जो पैर के आर पार हो गई हैं पुलिस के द्वारा मुठभेड़ के दौरान गोली लगना बताया गया हैं जो जू सेक्टर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ होना बताया गया हैं जिसका नाम मन्नान हैं जिसे भर्ती कर प्राथमिक उपचार कर सम्बंधित विभाग के डॉक्टर को रेफर कर दिया गया हैं फ़िलहाल घायल की हालत ठीक हैं |

See also  अलस्टोनिया अपार्टमेंट में चल रहे IPL सट्टे पर पुलिस ने मारा छापा, 10 से 12 सटोरिओं को हिरासत में लिया।

पुलिस के आलाधिकारी की माने तो दादरी थाना क्षेत्र के जू सेक्टर में बदमाशों के आने की सूचना मिली थी जिस पर दादरी थाना की पुलिस और स्पॉट -2 की टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की जिसमें बदमाशों ने अपने आप को घिरा देखते हुई पुलिस पार्टी पर फॉयरिंग शुरू कर दी वही पुलिस की जबाबी फायरिंग में मन्नान उर्फ राशिद को गोली लगी वही इसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया हैं साथ ही फरार बदमाशों की तलाश की जा रही हैं घायल बदमाश पिछले दिनों जारचा थाना क्षेत्र में हुई 65 लाख की लूट में बांछित था जिसे पर पुलिस द्वारा एक लाख का इनाम घोषित किया गया था वही इसके कब्जे से पुलिस को एक पिस्टल , चार जिन्दा कारतूस और एक बुलेट मोटरसाइकिल मिली हैं वही मुठभेड़ के दौरान स्पॉट टीम ने प्रभारी शावेज खान के बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी हैं

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...