नोएडा। पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक चाकू और चोरी की बाइक बरामद की गई है। इसके अलावा फेज 2 थाना पुलिस एक आरोपी को देशी पिस्टल के साथ पकड़ा है।
सेक्टर 39 थाना पुलिस शुक्रवार को सेक्टर 37 चौराहे के पास चेकिंग कर रह थी। इस दौरान दो संदिग्ध युवकों ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान कासिम निवासी हापुड़ और सचिन निवासी शामली के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया वे चोरी की बाइक दिल्ली बेचने जा रहे थे, जिसे उन्होंने डेढ़ महीने पहले हरौला से चोरी किया था। इसके अलावा फेज 2 थाना पुलिस ने शुक्रवार को कचहरी तिराहे से चेकिंग के दौरान सेक्टर-82 निवासी रोबिन सिंह को एक देशी पिस्टल और कारतूस के साथ बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी की कार को भी सीज कर दिया है।