नोएडा के सेक्टर 12 स्थित A-21 घर मे उस वक़्त शोक की लहर दौड़ गयी। जब 11 वर्षय मासूम बच्ची मानसी ने खेल ही खेल में खुद को चुन्नी से फंदा लगा कर खुदखुशी कर ली। वही मौके पर मौजूद बड़ी बहन ने इसकी सूचना घर के अन्य सदस्यीय को दी । जिसके बाद आनन फानन में घरवाले बच्ची को लेकर नज़दीकी हॉस्पिटल पहुँचे जहाँ डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
नोएडा के सेक्टर 12 स्थित A-21 घर में उस वक़्त शोक की लहर दौड़ गयी। जब घर पर दोनों बहनें अकेले थी। और टीवी देख रही थी तभी दोनो बहनो में टी वी के रिमोट को लेकर बहस हुई। जिसके बाद छोटी बहन मानसी वहाँ से दूसरे कमरे में चली गयी और दरवाज़ा बंद कर लिया। जिसके बाद बड़ी बहन ने दरवाजा खोला कर देखा तो मानसी ने गले मे चुन्नी से फंदा लाया हुआ था । घबराई बड़ी बहन ने अपनी दादी को आवाज लगाई और आस पास मौजूद लोग भी बच्ची की आवाज सुन कर मौके पर पहुचे। जिसके आनन फानन में बेहोश पड़ी मासूम मानसी को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया । जहाँ डॉक्टरों ने मानसी को मृतक घोषित कर दिया ।