Home Breaking News बाबा अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर टिम्मरसैंण महादेव की यात्रा जारी, 30 अप्रैल तक होंगे दर्शन
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

बाबा अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर टिम्मरसैंण महादेव की यात्रा जारी, 30 अप्रैल तक होंगे दर्शन

Share
Share

देहरादून। अमरनाथ यात्रा शुरू होने में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन देवभूमि उत्तराखंड के टिम्मरसैंण में बाबा बर्फानी विराज गए हैं। सीमांत चमोली जिले की नीती घाटी में टिम्मरसैंण नामक पहाड़ी पर स्थित गुफा में बर्फ के शिवलिंग आकार ले चुके हैं तो गुफा में टपकने वाला जल इनका जलाभिषेक कर रहा है। सात अप्ररैल से टिम्मरसैंण यात्रा शुरू होने के बाद से रोजाना ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं। हालांकि, प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना जांच की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। यात्रा 30 अप्रैल तक चलेगी।

अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे चमोली जिले में जोशीमठ से 82 किलोमीटर दूर नीती घाटी में नीती गांव के नजदीक है टिम्मरसैंण महादेव। स्थानीय लोग तो यहां भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं, मगर पूर्व में इनर लाइन के कारण अन्य क्षेत्रों के लोगों को यहां आने की इजाजत नहीं थी। पिछले साल ही टिम्मरसैंण को केंद्र सरकार ने इनर लाइन के दायरे से बाहर किया था। इसे देखते हुए क्षेत्र में तीर्थाटन और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देकर स्थानीय निवासियों की आर्थिकी संवारने की दिशा में कदम उठाने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में इस साल से विधिवत टिम्मरसैंण यात्रा प्रारंभ की गई है।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार टिम्मरसैंण में बाबा बर्फानी स्वयंभू शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं। मान्यता है कि इस स्थान पर भगवान शिव ने कैलाश यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम किया था। इसीलिए यह स्थान सौसा महादेव के नाम भी प्रसिद्ध है। अब टिम्मरसैंण महादेव की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को इनरलाइन परमिट लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक चलने वाली इस यात्रा में बाबा बर्फानी के दर्शनों को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया है।

See also  यौन शोषण की शिकार 5 विदेशी लड़कियां शेल्टर होम से गायब, DCW ने जताई अनहोनी की आशंका

चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि टिम्मरसैंण यात्रा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। मेडिकल टीम, एसडीआरएफ की टीम क्षेत्र में तैनात है। फिलहाल, यात्रियों को दिन में ही वापस लौटने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत सुबह 11 बजे तक ही एंट्री दी जा रही है, ताकि श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर शाम को वापस लौट सकें।

उन्होंने बताया कि यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का सुराइथोटा में खोली गई चेकपोस्ट में बाकायदा पंजीकरण कर उनका रिकार्ड रखा जा रहा है। वहीं, चमोली के जिला पर्यटन विकास अधिकारी बिजेंद्र पांडेय ने बताया कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों के लिए आगमन से 72 घंटे पहले की कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट अथवा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य किया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...