Home Breaking News बीएचयू में बवाल: देर रात राजाराम और बिड़ला हॉस्टल के छात्रों के बीच पत्थरबाजी और फायरिंग, चौकी इंचार्ज चोटिल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बीएचयू में बवाल: देर रात राजाराम और बिड़ला हॉस्टल के छात्रों के बीच पत्थरबाजी और फायरिंग, चौकी इंचार्ज चोटिल

Share
Share

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार दिनभर कई घटनाएं हुई। दिन में छात्रों को धरना प्रदर्शन, विभागाध्यक्ष को बंधक बनाने के साथ ही देर रात को पार्टी के दौरान हास्‍टल में विवाद हो गया। इससे परिसर गर्म हो गया। रात की घटना के बाद परिसर में पुलिस बल की तैनाती ज्‍यादा कर दी गई है।

विश्वविद्यालय परिसर के राजाराम मोहनराय हास्टल के कमरे में पार्टी के दौरान कहासुनी और गाली गलौज मारपीट में बदल गई। राजाराम हास्टल में गुरुवार की देर रात पार्टी चल रही थी जिसमें शराब की पार्टी भी हुईं। इसी दौरान बिरला बी और राजाराम हास्टल के छात्रों में कहासुनी और गाली गलौज के बाद जमकर मारपीट शुरू हो गया। कुछ ही देर में जमकर पत्थर बाजी शुरू हो गई। इसके बाद बिरला के लड़के और राजाराम के लड़के आमने सामने पत्थरबाजी और पेट्रोल बम चलाने लगे। सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद मामला शांत हुआ और दोनों पक्ष हॉस्टल में गए। इस दौरान बीच बचाव करने में बीएचयू चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय के हाथ में भी चोट आई है इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय ने बताया कि शराब पार्टी के दौरान मारपीट हुई है लेकिन अब मामला शांत है।

बीएचयू के छात्रों ने विभागाध्यक्ष को बनाया बंधक

बीएचयू के छात्रों ने के शोध प्रवेश के रिजल्ट में अनियमितता का आरोप लगाते हुए गुरुवार को राजनीति शास्त्र विभाग में देर रात तक धरने पर बैठे रहे। यही नहीं छात्रों ने दोपहर दो बजे से देर रात तक राजनीति विभाग के अध्यक्ष प्रो. अशोक उपाध्याय सहित कर्मचारियों को बंधक बनाए रखा। प्राक्टोरियल बोर्ड के आंदोलनरत छात्रों को समझाने-बुझाने में देर रात तक जुटे रहे। दरअसल राजनीति विभाग के शोध प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट लीक हो गया था। इसे देखते हुए कार्यवाहक कुलपति प्रो. वीके शुक्ला ने एक जांच समिति गठित कर दी है। जांच समिति की ओर क्लीन चिट मिलने के बाद 25 अगस्त को शोध प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। वहीं जिन छात्रों का चयन नहीं हुआ वह रिजल्ट देखने के बाद आक्रोशित हो गए और विभाग के सामने धरना-प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान छात्रों ने विभागाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। जबकि विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक उपाध्याय ने आंदोलनरत छात्रों को समझाने का प्रयास किया है। शोध प्रवेश का परिणाम विभागीय स्तर पर नहीं केंद्रीय स्तर पर तैयार हुआ है। इसके बावजूद छात्र मानने को तैयार नहीं है।

See also  हर ग्रीन बेल्ट की होगी अपनी पहचान, रखरखाव में होगी आसानी

कक्षाएं शुरू करने की मांग को लेकर धरना

दूसरी ओर स्नातक और स्नातकोत्तर की सभी कक्षाएंं शुरू करने की मांग को लेकर छात्रों का दूसरे गुट ने गुरुवार को सिंहद्वार पर धरना दिया। इस दौरान सिंहद्वार से आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। धरना की सूचना पाते ही प्राक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा कक्षाएं आरंभ करने की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। धरनारत छात्रों ने मौके पर ही उन्हेंं ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर दिया। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि सात सितंबर तक सभी कक्षाएं खोलने की लिखित सूचना जारी नहीं की गई तो वे पुन: धरना देने के लिए बाध्य होंगे। धरना में अभिनव, उमेश, कमल, हर्षप्रताप, अविनाश आदि शामिल रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...