Home Breaking News बेगूसराय पुलिस की गुंडागर्दी
Breaking Newsबिहारराज्‍य

बेगूसराय पुलिस की गुंडागर्दी

Share
Share

रिपोर्ट-जीवेश तरुण

बिहार- बेगूसराय में अगर सड़कों पर चल रहे हैं तो हो जाए सावधान क्योंकि अब बेवजह लोगों को सड़क पर चलने पर पुलिस के द्वारा जमकर पिटाई की जा रही है। वही बेगूसराय में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के मद्देनजर जिला प्रशासन लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए एक्शन मोड में आ गया है। वही बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को पुलिस के द्वारा जमकर पिटाई भी करते नजर आए।

वहीं सड़कों पर चल रहे हैं लोगों को पुलिस के द्वारा नियम उल्लंघन के तहत फाइंड भी काटा गया और साथ ही साथ जमकर लाठी-डंडे से पिटाई भी की गई। बताते चलें कि लॉकडाउन का कड़ाई पूर्वक पालन कराने के लिए आज डीएम और एसपी खुद सड़कों पर उतर आए तथा लोगों से अपील की बेवजह घर से ना निकले जब कोई इमरजेंसी काम हो तभी घर से निकले और मास्क लगाकर जरूर निकले।इस दौरान डीएम अरविन्द कुमार वर्मा, एसपी अवकाश कुमार खुद जिला परिवहन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों की टीम के साथ सड़क पर निकले। जिला मुख्यालय के विभिन्न सड़कों का भ्रमण कर लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने, मास्क का अनिवार्य उपयोग करने, 2 गज की शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान रास्ते में आदेश का उल्लंघन करने वालों की जहां पिटाई हुई वही जुर्माना भी वसूल किए गए। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि 16 से 31 जुलाई तक राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है लॉक डाउन का पालन कराने के लिए जिला से लेकर सभी थाना स्तर तक के सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई तथा जुर्माना वसूल करने का निर्देश दिया गया है। इसी उद्देश्य आज जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है सभी दुकानदारों को भी मास्क का अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। आज वार्निंग दी जा रही है इसके बाद कल से कार्रवाई की जाएगी, प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। वही ऐसी अवकाश कुमार भी लोगों से अपील किया कि घर में रहें सुरक्षित रहें बेवजह घर से ना निकले जिस तरीके से आज फ्लैग मार्च किया गया। अनुमान सभी लोग मास्क का प्रयोग करते नजर आए। बेगूसराय में कोरोना संक्रमित ओं की संख्या एक हजार को पार कर गई है संक्रमण को जैन को तोड़ने के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन आवश्यक है।

See also  आत्मनिर्भर समाज कल्याण संस्थान के जिलाध्यक्ष बने सुनील प्रधान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...