Home अपराध भुखमरी की कगार पर आये कर्मचारियों ने टावर पर चढ़कर दी आत्महत्या की चेतावनी , दस महीनो से नहीं दिया नोएडा प्राधिकरण ने कर्मचारियों का वेतन …
अपराधप्राधिकरण

भुखमरी की कगार पर आये कर्मचारियों ने टावर पर चढ़कर दी आत्महत्या की चेतावनी , दस महीनो से नहीं दिया नोएडा प्राधिकरण ने कर्मचारियों का वेतन …

Share
Share
 नोएडा थाना 39 क्षेत्र में स्थित नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर लगे एक टॉवर पर आज प्राधिकरण में बिजली विभाग और पानी विभाग में काम करने वाले कर्मचारी नोएडा प्राधिकरण के अफसरों से नाराज होकर टॉवर पर चढ़ गए और वहां से कूदकर जान से मरने की चेतावनी दी। वही सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारिओं के लाख समझाने के बाद भी नीचे उतरने को राजी नहीं हुए। दरअसल प्राधिकरण ने कर्मचारिओं को पिछले 10 माह से तनख्वा नहीं दी है। जिससे परेशान होकर इन्होने ये कदम उठाया है। 
 
 मेहनताना न मिलने से कैसे परेशान कर्मचारी उत्तर प्रदेश का शो-विंडो कहे जाने वाले नॉएडा में ही आत्महत्या करने की चेतावनी दे रहे हैं। जो पुरे उत्तर-प्रदेश को चलाता उसी शहर में आज लोग उस कगार पर आ गए हैं कि उन्हें आत्महत्या करने जैसे कदम उठाने को मजबूर है। दरसअल नॉएडा के सेक्टर 39 में स्थित नोएडा प्राधिकरण में काम करने वाले दो कर्मचारी दफ्तर के बाहर खड़े टावर पर चढ़ गए। और कूदकर जान देने की चेतावनी देने लगे। सूचना मिलने के बाद भारी तादात में पुलिसबल और प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पंहुच गए।
 
प्राधिकरण में काम करने वाले कर्मचारिओं की माने तो पिछले 10 महीनो से प्राधिकरण ने हमे कोई तनख्वा नहीं दी है। जिसके चलते इन्होने ये कदम उठाया है टावर पर चढ़े ये दोनों कर्मचारियों के घर गोंडा से फोन आया कि घर आ जाओ परिजन बीमार है लेकिन बीते 10 महीनो से तनख्वा न मिलने से परेशान कर्मचारी खुद का पेट नहीं भर पा रहे तो घर जाकर क्या मुंह दिखाए। इनका कहना था कि जान में ही जान नहीं है तो जहान में रहने से क्या फायदा। कर्मचारिओं ने बताया कि ये हमे ठेकेदार के नीचे काम कराने का प्रेशर बना रहे है। इस बात को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस भी चल रहा है वही आधार कार्ड को आधार बनाकर इन्होने हमारी तनख्वा रोक रखी है जबकि हाईकोर्ट ने इसे पूरी तरह नकार दिया है। वही जब इस पुरे मामले पर प्राधिकरण के अधिकारियों से हमने बात करनी चाही तो कुछ भी बोलने से साफ़ मना कर दिया। 
See also  मोनिका यादव मामले में अपडेट, मां से डीएनए मैच; ढाई महीने पहले मिला था दिल्ली पुलिस की सिपाही का कंकाल
Share
Related Articles