Home Breaking News महिला सिपाहियों ने प्रियंका गांधी संग ली सेल्फी, फोटो वायरल होते ही पुलिस कमिश्नर ने बैठाई जांच
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

महिला सिपाहियों ने प्रियंका गांधी संग ली सेल्फी, फोटो वायरल होते ही पुलिस कमिश्नर ने बैठाई जांच

Share
Share

लखनऊ। आगरा जाते समय बुधवार दोपहर एक्सप्रेस-वे पर जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला पुलिस ने रोका तो कांग्रेस कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काफिला रुकने पर प्रियंका जब अपनी गाड़ी से उतरीं तो आसपास खड़ीं महिला पुलिसकर्मियों को देखकर मुस्कुराने लगीं। प्रियंका को मुस्कुराते देख महिला पुलिसकर्मी उनके करीब पहुंचीं। इस बीच एक महिला सिपाही ने अपना मोबाइल निकाला। यह देख प्रियंका ने पास खड़ी एक महिला दारोगा और सिपाही के कंधे पर हाथ रखा तो सिपाही ने सेल्फी ले ली।

महिला सिपाही को सेल्फी लेते देख आस पड़ोस खड़ीं अन्य महिला पुलिस कर्मी भी मुस्कुराने लगीं। इस बीच वहां खड़े कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो कुछ देर बाद इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो और फोटो वायरल कर किसी ने कमेंट किया कि ड्यूटी छोड़कर महिला सिपाही सेल्फी ले रही हैं तो किसी ने कुछ कमेंट किया। इसके बाद प्रियंका ने ट्वीट किया कि खबर आ रही है कि इस तस्वीर से सीएम योगी इतने व्यथित हो गए कि इन महिला पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करना चाहते हैं। अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले, इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का भविष्य खराब करना सरकार को शोभा नहीं देता। इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल डा. ख्याति गर्ग ने बताया कि अभी हम यह जांच करा रहे हैं कि प्रियंका के साथ सेल्फी लेने वाली महिला पुलिस कर्मी किस थाने की हैं। महिला पुलिस कर्मियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

हादसे में घायल युवती की ड्रेसि‍ंग कर फ्लीट की गाड़ी से भेजा अस्पताल : प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार शाम आगरा जा रही थीं। इस बीच 1090 चौराहे पर स्कूटी सवार युवकी हादसे घायल हो गई। यह देख उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई। प्रियंका की गाड़ी रुकते ही पूरा काफिला रुक गया। प्रियंका ने अपनी गाड़ी में रखी प्राथमिक उपचार की किट निकलवाई और युवती की ड्रेसि‍ंग करने लगीं। प्रियंका ने उसे अपना नंबर दिया और कहा कि किसी प्रकार की जरूरत हो तो उन्हें फोन करें। इसके बाद अपने काफिले की गाड़ी से उसे अस्पताल भिजवाया।

See also  सपा और सुभासपा में हुआ गठबंधन, अखिलेश यादव से मिलकर बोले ओपी राजभर अबकी बार भाजपा साफ
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...