नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी सभा के दौरान जनपद आगमन पर तीन स्वास्थ्य टीम तैनात की गई है। स्वास्थ्य अफसरों के हेलीपैड से लेकर मंच तक टीमों को लगाया है। दो टीम जहां मौके पर तैनात रहेगी। वहीं, एक टीम को रिजर्व रखा गया है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजीव प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। स्वास्थ्य के लिए तीन टीम तैनात की गई है। प्रत्येक टीम में दो चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, एक एलटी, एक वार्डब्याय या नर्स रखे गए है। एक टीम हेलीपैड पर तैनात रहेगी, तो एक टीम जनसभा स्थल पर तैनात रहेगी। तीसरी टीम हेलीपैड वाली टीम के संपर्क में रहेगी। जिससे आवश्यकता पडऩे पर संपर्क किया जा सके। बताया कि सभी को समय से निर्धारित स्थान पर पहुंचने के निर्देश दे दिए गए हैं।