Home उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल से नौ दिन तक नवरात्र व्रत रखेंगे
उत्तरप्रदेशधर्म-दर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल से नौ दिन तक नवरात्र व्रत रखेंगे

Share
Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल से नौ दिन तक नवरात्र व्रत रखेंगे। इस दौरान वह फलाहार पर ही रहेंगे। नवरात्र के दिनों में उनका मेन्यू बेहद छोटा होता है। इसमें अमूमन चार ही चीजें होती हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर सुबह जलपान के बाद रात में ही कुछ ग्रहण करते हैं। सुबह के जलपान में मखाना-मूंगफली के साथ फल या जूस होता है। इसके बाद उनका पूरा दिन कठोर परिश्रम करते हुए गुजरता है। मंदिर से वर्षों से जुड़े द्वारिका प्रसाद तिवारी बताते हैं कि नवरात्र में गोरक्षपीठाधीश्वर रात को हरी सब्जी लेते हैं। इसमें देशी घी और सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाता है।

चैत्र नवरात्र में सीएम कलश स्थापना नहीं करते। संकल्प करते हैं। इसमें वह कहीं भी हों व्रत रह सकते हैं लेकिन शारदीय नवरात्र में नौ दिनों तक गोरक्षपीठाधीश्वर के मंदिर में ही रहने की परम्परा है। उस दौरान यहां कलश स्थापना के साथ रोज पारम्परिक पूजा होती है। दोनों ही नवरात्रों में नवमी के दिन कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया जाता है। शारदीय नवरात्र के बाद दशहरे में गोरक्षपीठाधीश्वर भव्य शोभायात्रा की अगुवाई करने के साथ रामलीला मैदान में प्रवचन देते हैं।
नवरात्र के दिनों में व्रत रहने के बावजूद सीएम योगी आदित्यनाथ की उर्जा में कोई कमी नहीं दिखती। वह सुबह साढ़े तीन बजे उठकर योग और नियमित दिनचर्या का पालन करते हैं। नवरात्र के दिनों में भी दिनचर्या को लेकर उनका कठोर अनुशासन देखने को मिलता है। लोग इसी कठोर दिनचर्या को सीएम की फिटनेस का राज बताते हैं। सामान्य दिनों में भी सीएम का मेन्यू बेहद छोटा और सादा रहता है। उनकी सब्जी में न के बराबर मसाले का इस्तेमाल किया जाता है। सादी रोटी, चावल, दाल के साथ कभी-कभी पापड़ और कोई मिठाई। सीएम के मेन्यू में बस इतनी ही चीजें होती हैं।

See also  जूडो के ब्लैक बेल्ट विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित
Share
Related Articles