Home Breaking News मेरठ का अजीब मामला: बेटे की मांग पर 7 बेटियां हुई पैदा अब पति द्वारा मिल रहीं यातनाएं
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मेरठ का अजीब मामला: बेटे की मांग पर 7 बेटियां हुई पैदा अब पति द्वारा मिल रहीं यातनाएं

Share
Share

बेटियां आज बेटों से बढ़कर नाम रोशन कर रही हैं, लेकिन कुछ लोग आज भी बेटे की चाह में महिला की जिंदगी में जहर घोल रहे हैं। ऐसे मामलों में मां को कई तरह से प्रताड़ित किया जाता है। ऐसा ही कुछ तारापुरी की महिला के साथ हुआ। निकाह के 17 साल बाद भी उसे यह दंश झेलना पड़ रहा है। बेटे की चाह में पति ने सात बेटियां पैदा कर दी। अब महिला को लगातार यातनाएं दी जा रही हैं।

तारापुरी निवासी सुल्ताना ने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। बताया कि 17 साल पहले उनका निकाह हुआ था। निकाह बाद दो बेटियां हुई तो पति ताने देने लगा। बेटा चाहिए, यह कहकर लगातार उत्पीड़न किया जाने लगा। सुल्ताना के घर एक के बाद एक 7 बेटियां सुल्ताना के घर पैदा हुईं। इसको लेकर लगातार विवाद होने लगा और पति ने मारपीट शुरू कर दी। सुल्ताना की बेटियों को भी अब पिता ताना देने लगा और घर का माहौल खराब हो गया। इसी को लेकर सुल्ताना 10 दिन पहले लिसाड़ी गेट थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दी। कार्रवाई नहीं हुई तो सुल्ताना गुरुवार को दोबारा थाने पहुंची। आरोप लगाया कि पुलिस सुनवाई नहीं कर रही और महिला हेल्प डेस्क पर बैठी महिला पुलिसकर्मी भी धमका रही हैं।

बेटियों को मारने की धमकी

महिला ने बताया कि पति बेटियों को धमकी देता है और कत्ल करने की बात कहता है। इसको लेकर मायके से भाइयों को बुलाकर दो बार विवाद सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अरविंद चौरसिया, सीओ कोतवाली कहते हैं कि प्रकरण की जानकारी कराई जाएगी। ऐसा है तो संबंधित चौकी प्रभारी से जांच कराई जाएगी। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।

See also  सुरक्षित हैं तालिबान के खिलाफ लड़ रहे अहमद मसूद, खुद ट्वीट कर कही यह बात
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...