पांच राज्यो के नतीजो के बाद उमर अब्दुल्ला ने oakley outlet 2019 की Wholesale NFL Jerseys बजाय 2024 की तैयारी के लिए कहा था
बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए विपक्षी पार्टियों को शायद अब यह समझ आ गया है कि 2019 में होने वाले चुनावों में उनकी पार्टिया बीजेपी से और मोदी से टक्कर नहीं ले पाएंगी। मोदी से टकराने के लिए विपक्ष बना रहा 2019 के लिए महागठबंधन का प्लान। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने 2019 fake ray ban sunglasses में मोदी मैजिक को मात देने के लिए सुझाव दिए हैं और इसमें सबसे ऊपर दिख रहा है कि अकेले कोई दल मोदी को हरा नहीं सकता ऐसे में तमाम दल एक साथ आ सकते हैं।
पांच राज्यो के नतीजो के बाद जहां उमर अब्दुल्ला ने 2019 की बजाय 2024 की तैयारी के लिए कहा था वहीं कांग्रेस नेता Fake Oakleys मणिशंकर अय्यर ने भी गुरुवार को कहा कि मोदी को हराना कांग्रेस के बूते की बात नहीं है और इसके लिए सभी दलों 안먹었는데 को साथ आना होगा। बता दें कि बिहार चुनाव से ही मोदी cheap ray bans को हराने के लिए गठबंधन तेज हुए हैं लेकिन यह सिर्फ बिहार में ही सफल हो पाया है।