यूपी में बवाल: नई दिल्ली। लखीमपुर के निकट आज एक बहुत बड़े हादसे में केंद्रीय मंत्री के बेटे की गाड़ी से कुचने से दो किसानों की मौत हो गई है। इस मौत के बाद लखीमपुर में बवाल हो गया, जिसके बाद आगजनी व तोडफ़ोड़ शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर को केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव में होने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले लखीमपुर में यह बवाल उस समय हुआ जब सड़क पर बैठे किसानों को भाजपा नेताओं के काफिले की गाडिय़ों ने कुचल दिया। जिससे आक्रोशित किसानों ने दोनों गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ के बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया। इससे पहले आक्रोशित किसानों ने भाजपा नेताओं को भी जमकर पीटा है। बवाल की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने बवाल कर रहे किसानों को गन्ने के खेत में खदेड़ दिया।
दो किसान कुचले
यूपी में बवाल को देखते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रास्ते से ही लौट गए। किसान यूनियन के आधिकारिक ट्वीट हैंडल से मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर बवाल में तीन किसानों की मौत हो गई है। इसके अलावा तेजेंद्र सिंह विर्क के भी घायल होने की सूचना है। बवाल की खबर मिलते ही भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत गाजीपुर से लखीमपुर के लिए निकल चुके हैं।
सौगात देने आए थे डिप्टी सीएम
रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर खीरी को 117 करोड़ की सौगात देने आए थे। इस दौरान उन्होंने 165 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इसके बाद डिप्टी सीएम केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव की ओर रवाना हो गए। बताते हैं कि इस रोड पर पहले से भारी संख्या में किसान मौजूद थे। सड़क पर मौजूद किसान कृषि कानून का विरोध कर रहे थे। बताते हैं कि इस बीच भाजपा नेताओं की गाडयि़ों ने कुछ किसानों को रौंद दिया, जिससे किसान बुरी तरह जख्मी हो गए।
सुबह से हेलीपैड पर काला झंडा लेकर पहुंच गए थे किसान
हेलीकॉप्टर से लखीमपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आने की खबर मिलते ही आंदोलन कर रहे किसान तिकुनिया में जमा हो गए थे। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर पहुंचे थे। हालांकि उनको पहले हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचना था, लेकिन उनके आने से पहले ही भारी मात्रा में किसानों ने हेलीपैड को घेर लिया था। इसके बाद डिप्टी सीएम सड़क मार्ग से लखीमपुर पहुंचे थे। कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने यहां डिप्टी सीएम के स्वागत में लगी होर्डिंग को भी फाड़ दिया था और जमकर हंगामा किया। किसानों की संख्या बढ़ते देख भाजपा के नेता भी वहां से खिसक लिए थे।