Home अपराध रामपुर में वकील के चैंबर में वादी की हत्या, फरसा से काटा
अपराधउत्तरप्रदेश

रामपुर में वकील के चैंबर में वादी की हत्या, फरसा से काटा

Share
Share

उत्तर प्रदेश में डॉयल 100 तथा पुलिस की सक्रियता के बाद भी अपराधी बेखौफ हैं। आज रामपुर में एक वकील के चैंबर में वादी की हत्या कर दी गई। हत्यारे ने वादी को फरसे से काट डाला।

रामपुर के बिलासपुर में वकील के चैंबर में वादी की हत्या कर दी गई। यहां थाना खजुरिया के वेदपुर गांव का 45 वर्षीय गुरमेल सिंह मुकदमे के सिलसिले में अपने वकील से मिलने गया था, जहां उसकी फरसे से काटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप वकील के मुंशी पर लगा है। तहसील में दिनदहाड़े हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है।

 

See also  पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी (जी पी डब्ल्यू एस) के सदस्यों ने दादरी के विधायक अभिभावकों के समर्थन मे आगामी विधानसभा सत्र मे आवाज़ उठाने के लिये निवेदन किया
Share
Related Articles