Home Breaking News लखनऊ के जेलर, डिप्टी जेलर पर हमला मामले में 12 अप्रैल को मुख्तार अंसारी पर तय होंगे आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ के जेलर, डिप्टी जेलर पर हमला मामले में 12 अप्रैल को मुख्तार अंसारी पर तय होंगे आरोप

Share
Share

लखनऊ। एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 12 अप्रैल की सुनवाई में पेश होने के आदेश दिए हैं। मुख्तार की अनुपस्थिति के कारण जिला कारागार लखनऊ में वर्ष 2000 में कारापाल और उपकारापाल पर हुए हमले और जेल में पथराव के मामले में आरोप सिद्ध नहीं हो पा रहा है। इसलिए मुख्तार का पेश होना आवश्यक है। विशेष जज पवन कुमार राय की अदालत ने पिछली कई तारीखों पर मुख्तार अंसारी को पेश कराने के संबंध में यूपी पुलिस के संबंधित अफसरों व जिला कारागार रूपनगर, रोपड़, पंजाब के वरिष्ठ अधीक्षक को भी निर्देश दिया था।

यह था मामला : तीन अप्रैल 2000 को इस मामले में कारापाल एसएन द्विवेदी ने थाना आलमबाग में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कारापाल के मुताबिक पेशी से वापस आए बंदियों को जेल में दाखिल कराया जा रहा था। इस बीच मुख्तार और उनके लोगों ने बंदी चांद पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर कारापाल एसएन द्विवेदी व उप कारापाल बैजनाथ राम चौरसिया तथा कुछ अन्य बचाव में दौड़े। हमलावरों ने जेल अधिकारियों व प्रधान बंदी रक्षक स्वामी दयाल अवस्थी पर हमला बोल दिया। अलार्म बजाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। अलार्म बजने पर यह सभी भागने लगे। साथ ही इन जेल अधिकारियों पर पथराव करते हुए जानमाल की धमकी भी देने लगे।

मामले में युसुफ चिश्ती, आलम, कल्लू पंडित, लालजी यादव आदि के साथ ही मुख्तार अंसारी को भी नामजद किया गया था। विवेचना के बाद इन सबके खिलाफ आइपीसी की धारा 147, 336, 353 व 508 में आरोप पत्र दाखिल किया गया। युसुफ चिश्ती व आलम न्यायिक हिरासत में जेल में हैं, जबकि कल्लू पंडित व लालजी यादव जमानत पर रिहा हैं।

See also  गरीब परिवार पर कैंसर की मार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...