उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार 04 जुलाई को, कोरोना महामारी से बचाव के निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए, वृक्षारोपण महा अभियान के साथ जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 30 करोड़ पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ सभी प्रदेशवासियों को इस वृहद अभियान से जोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से दिवंगत हुए लोगों की स्मृति में ग्राम पंचायतों में पौधे रोपित किए जाएं। *चैनपाल प्रधान* ने कहा कि वन महोत्सव का कार्यक्रम हमारे लिये केवल वृक्ष लगाने तक ही सीमित नहीं है, अपितु प्रकृति और पर्यावरण के प्रति हमारे दायित्व के निर्वहन का अवसर है। उन्होंने कहा कि पीपल का पवित्र पौधा लगाकर वन महोत्सव का शुभारम्भ किया गया है। पीपल भगवान विष्णु का प्रतिनिधित्व करता है। भगवान बुद्ध कोे इस वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था, इसलिए यह बोधि वृक्ष भी कहलाया। इस मौके पर जिला प्रभारी मदन प्रधान जिला संयोजक योगराज सिंह हिंदू मुकेश ठाकुर विवेक कसाना नीरज सरपंच सतेंद्र खटाना अमित मावी धर्मेंद्र भाटी मोहित दक्ष दनकौर नगर अध्यक्ष सोनू योगी रविन्द्र गौतम अनिल कसाना हरेंद्र सिंह गुड्डू रोहित कसाना