शारीरिक शोषण
मैनपुरी के थाना दन्नाहार के गांव बल्हेता की Bsc की छात्रा ने लगाया यौन शोषण का आरोप ओर एक साल तक रेप करने का आरोप , शादी का झांसा दे करता रहा यौन शोषण ओर रेप , आरोपी युवक शिक्षा विभाग में कार्यरत आगरा का निवासी है।
जबकि पूरा मामला थाना दन्नाहार के गांव बल्हेता का हे जहाँ की रहने वाली दीपमाला नाम की छात्रा जो की बीएससी की स्टूडेंट हे जिसकी शादी के लिए उसके घर वालो ने आगरा में एक लड़का देखा था जो रिश्ता पक्का हो गया था लेकिन लड़के ने होश्यारी दिखांते हुए लड़की से मिलने का सिलसिला शुरू कर दिया और कई बार उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध भी स्थापित किये लेकिन रिश्ता होने के बाद लड़के की शिक्छा विभाग में लग गयी सरकारी टीचर के पद पर नौकरी लग गयी जिसके बाद लड़के ने शादी से कर दिया मना और कह दिया की अगर किसी से शिकायत की तो तुम्हारी अश्लील क्लिप नेट पर डाल दूंगा जिससे लड़की काफी डरी रही और होने वाला पति एक साल तक करता रहा शारीरिक शोषण और रेप जबकि आरोपी टीचर साजन आगरा के खंदारी के अर्जुनपुर का रहने वाला हे लेकिन जब हद हो गयी तो पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई और पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने छात्रा की नहीं सुनी एक साल तक लेकिन आज जब मिडिया ने मामले की जानकारी की तो आरोपी टीचर के खिलाफ लिखा गया मुकदमा
जब पुरे मामले पर अपर पुलिस अधीछक से बात की तो उनका कहना था की मामला मिडिया के माध्यम से संज्ञान में आया मुकदमा दर्ज कर लिया गया हे और जल्द ही गिरफ़्तारी की जाएगी साथ ही छात्रा ने अपनी आप बीती बताई हे जल्द ही आरोपी को सलाखों में भेज दिया जायेगा