Home Breaking News अजीत सिंह हत्‍याकांड: 25000 का इनामी भगोड़ा धनंजय सिंह घूम रहा खेल रहा क्रिकेट, सपा ने शेयर किया वीडियो
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अजीत सिंह हत्‍याकांड: 25000 का इनामी भगोड़ा धनंजय सिंह घूम रहा खेल रहा क्रिकेट, सपा ने शेयर किया वीडियो

Share
Share

लखनऊ। मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह हत्याकांड में साजिश के आरोपित पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर लखनऊ पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस आरोपित की तलाश करने का दावा करती है। उधर, इंटरनेट मीडिया पर धनंजय सिंह का क्रिकेट मैच के उदघाटन में क्रिकेट खेलते वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस से सवाल शुरू कर दिया।

पुलिस लाइन में रिक्रूट महिला आरक्षियों के दीक्षांत समारोह के बाद डीजीपी मुकुल गोयल मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए। इस दौरान धनंजय सिंह का वीडियो वायरल होने को लेकर उनसे सवाल पूछा गया। इसपर डीजीपी ने कहा कि जांच कराई जाएगी। इसके बाद उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और चले गए। वायरल वीडियो पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा है।

उल्लेखनीय है कि एक साल पहले अजीत सिंह की गोलियाें से भूनकर हत्या कर दी गई थी। छानबीन में पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को साजिश का आरोपित बनाया था। कई बार दिखावे की दबिश भी दी गई। आरोपित पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। खास बात यह है कि धनंजय आए दिन अपने क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होकर पुलिस को चुनौती देता है। इसके बावजूद उसकी गिरफ्तारी नहीं हाने से पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है।

See also  UP में गंदगी की तो खैर नहीं: योगी सरकार ने बनाए नए नियम, भरना पड़ेगा 100 से 3000 रुपये तक जुर्माना
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...