Home Breaking News अनिल कुमार वाजपेयी ने इलाज के नाम पर संक्रमितों को लूटा,
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

अनिल कुमार वाजपेयी ने इलाज के नाम पर संक्रमितों को लूटा,

Share
Share

नई दिल्ली। कोरोना संकट के दौरान इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों ने लोगों को खूब लूटा। यही नहीं इन अस्पतालों में सरकार द्वारा तय दरों की भी जमकर अनदेखी की गई। यह बातें दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को विशेष उल्लेख (नियम संख्या 280) के तहत गांधी नगर से भाजपा विधायक अनिल कुमार वाजपेयी ने कही हैं।

उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई जब कई बड़े सरकारी अस्पतालों में भी जनता के साथ भेदभाव और गलत व्यवहार किया गया। इस दौरान विधायक ने आरोप लगाया कि पूरे कोरोना काल के दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को छोड़कर ज्यादातर मंत्री और विधायक घरों से बाहर नहीं निकले। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री संक्रमित भी हो गए थे और ठीक होने के बाद फिर अपने काम में जुट गए थे।

विधायक ने सदन में कहा कि कोरोना काल के दौरान जब वह विधानसभा क्षेत्र के आजाद नगर स्थित एक स्कूल में गए, वहां अनाज वितरण का काम चल रहा था। उन्होंने जब कमरा खुलवाया तो देखा कि वहां पर बोरी की बोरी अनाज सड़ा हुआ पड़ा था, जो लोगों में वितरित करवाया जा रहा था। उन्होंने विधानसभा में कहा कि इस मामले को जब उनके द्वारा उठाया गया तो आनन-फानन में 51 स्कूलों में रखा हुआ राशन हटवा दिया गया। सरकार को बताना चाहिए कि सड़ा हुआ राशन स्कूल तक कैसे पहुंचा।

टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए भाजपा चलाएगी अभियान

इधर, भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी की है। इस अभियान में लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के साथ वरिष्ठ व बीमार व्यक्तियों को टीकाकरण केंद्र तक लाने में मदद करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, विधायकों, जिला प्रभारी व सभी निगम पार्षदों सहित मंडल अध्यक्षों को लिखे एक पत्र द्वारा इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विधायकों और जन प्रतिनिधियों को मानव सेवा के इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने, टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार करने और घर-घर जाकर लोगों की सहायता करने की अपील की है।

See also  56वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला - ऑटम 2023 और दिल्ली मेला-फर्नीचर की जीवंत शुरुआत
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...