तमसा नदी के तट पर बसे आजमगढ़ में देर शाम स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी ने अस्पताल में तैनात एक महिला सफाईकर्मी को अपनी हवस का शिकार बनाया। पीडि़ता की शिकायत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह में एक कर्मचारी ने स्वीपर के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पीडि़ता की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।
महराजगंज जिले की रहने वाली 35 वर्षीय महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह में स्वीपर पद पर तैनात है। कल वह स्वास्थ्य केंद्र में नर्स रूम की सफाई कर रही थी। उसी दौरान वार्डबॉय दीपक वहां पहुंचा और महिला को नर्स रूम में ही दबोच लिया। विरोध करने पर उसने महिला को मारा-पीटा।
वह किसी तरह जान बचाकर बाहर भागी और 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई और बंद कर दिया। पीडि़त महिला की तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत कर पीडि़त को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।