नीरज शर्मा की खबर
बुलन्दशहर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मण्डी समिति परिसर बुलन्दशहर में बनाये जा रहे ईवीएम स्ट्रांग रूम का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम के रख-रखाव के लिए नम्बरिंग अंकित की जाये। साथ ही प्रयोग में लायी गई, एवं रिजर्व ईवीएम मशीनों को पृथक-पृथक रखा जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि स्ट्रांग रूम में खिड़कियों आदि को बन्द कराया जाये।
उन्होंने कहा कि ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरें लगवाये जाये।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि स्ट्रांगरूम की विद्युत काट दी जाये। मण्डी परिसर में मतगणना, पोलिंग पार्टी रवानगी एवं पार्किंग स्थल के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए कहा कि मतदान, मतगणना स्थल की ओर आने वाले मार्गो पर बैरिकेटिंग करायी जाये। साथ ही पोलिंग पार्टी रवानागी एवं वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल पर सेक्टरवार ब्लाक बनवाते हुए हुए वाहनों को क्रमवार खड़ा कराया जाये जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट अभय कुमार मिश्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।