Home Breaking News ईवीएम के रख-रखाव के लिए नंबरिंग अंकित करने के निर्देश
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ईवीएम के रख-रखाव के लिए नंबरिंग अंकित करने के निर्देश

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलन्दशहर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मण्डी समिति परिसर बुलन्दशहर में बनाये जा रहे ईवीएम स्ट्रांग रूम का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम के रख-रखाव के लिए नम्बरिंग अंकित की जाये। साथ ही प्रयोग में लायी गई, एवं रिजर्व ईवीएम मशीनों को पृथक-पृथक रखा जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि स्ट्रांग रूम में खिड़कियों आदि को बन्द कराया जाये।

उन्होंने कहा कि ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरें लगवाये जाये।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि स्ट्रांगरूम की विद्युत काट दी जाये। मण्डी परिसर में मतगणना, पोलिंग पार्टी रवानगी एवं पार्किंग स्थल के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए कहा कि मतदान, मतगणना स्थल की ओर आने वाले मार्गो पर बैरिकेटिंग करायी जाये। साथ ही पोलिंग पार्टी रवानागी एवं वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल पर सेक्टरवार ब्लाक बनवाते हुए हुए वाहनों को क्रमवार खड़ा कराया जाये जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट अभय कुमार मिश्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  आईपीएस ए. सतीश गणेश बने वाराणसी कमिश्नरेट के पहले पुलिस कमिश्नर, अन्य पदों पर भी अफसरों की तैनाती
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...