Home Breaking News उपद्रवियों ने बरातियों पर बोला धावा, जमकर चले लाठी-डंडेे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

उपद्रवियों ने बरातियों पर बोला धावा, जमकर चले लाठी-डंडेे

Share
Share

गोरखपुर। गोरखपुर के रामगढ़ाताल के चिलमापुर में कौड़ीराम से आई बरात पर उपद्रवियों ने धावा बोल दिया। गाडि़यों में तोड़फोड़ करने के बाद कई दूल्‍हे के चचेरे भाई समेत कई बारातियों को पीट दिया। घटना के बाद भगदड़ मच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले उपद्रवी फरार हो गए। लड़की के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

स्थानीय युवकों से विवाद होने पर लाठी-डंडा फरसा लेकर जुटे मोहल्ले वाले 

कौड़ीराम के बलुआ निवासी सत्‍येंद्र दूबे के बेटे अरुण की बरात रामगढ़ताल के चिलमापुर स्थिति गैंड मैरिज हाल जा रही थी। मैरिज हाल से 500 मीटर पहले दूल्‍हे के चचेरे भाई शिवम दूबे से स्‍थानीय युवकों का विवाद हो गया। कहासुनी होने पर स्‍थानीय युवकों ने शिवम को पीट दिया। शोर मचाने पर पहुंचे बारातियों ने बीच- बचाव का प्रयास किया तो युवकों ने मोहल्‍ले के लोगों को बुला लिया। आरोप है कि लाठी, डंडा व फरसा के साथ पहुंचे लोगों ने बारातियों को दौड़ा लिया।

चिलमापुर में कौड़ीराम से आई थी बरात, उपद्रवियों ने आधे घंटे मचाया उत्पात 

बरात में आए लोगों ने भागकर जान बचाई। जिसके बाद उन्‍होंने बरातियों की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। करीब आधे घंटे तक उपद्रव चला। लड़की के पिता डाक्‍टर रामफल त्रिपाठी के सूचना देने पर रामगढ़ताल थाना प्रभारी अनिल सिंह, आजादनगर चौकी प्रभारी विनोद सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। इससे पहले ही हमलावर फरार हो गए। रामफल त्रिपाठी ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि तोड़फोड़ व पथराव करने वालों की तलाश चल रही है।

See also  हाईटेक हुए अपराधी : ऑनलाइन ही लोगों की जेब पर नज़र
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...