Home Breaking News एक आदमी की हड़बड़ी से गई पूरे परिवार की जान, ट्रेन की टक्कर से 4 की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एक आदमी की हड़बड़ी से गई पूरे परिवार की जान, ट्रेन की टक्कर से 4 की मौत

Share
Share

अयोध्या । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। ये चारों शनिवार को महाराजगंज थाने के मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग दुगार्पुर-रामपुरवा पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे।

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना लखनऊ-वाराणसी मुख्य लाइन पर बिलहरीघाट और उल्नाभरी रेलवे स्टेशनों के बीच क्रॉसिंग पर हुई।

मृतकों की पहचान 38 वर्षीय रामचंद्र निषाद, उनकी पत्नी विमला (34) और उनके दो बच्चों विमल, 4 और गणेश, 2 के रूप में हुई है, जो सभी पास के रामपुर पुरवारी गांव के निवासी हैं।

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने कहा, “शवों को पटरियों से हटा दिया गया है। यहां दुर्गापुर गांव के पास एक रेलवे क्रॉसिंग है, जहां रामचंद्र निषाद ने अपने परिवार के साथ बाइक पर रेलवे पटरियों को पार करने की कोशिश की। तभी अचानक आई ट्रेन चार लोगों के परिवार को कुचलते हुए आगे निकल गई।”

See also  12वीं का परिणाम घोष‍ित, 99.37 प्रतिशत छात्र हुए पास, ऐसे करें रिजल्ट चैक
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...