Home अपराध एटीएम बूथ पर सुरक्षा गार्डों की बड़ी चूक , पुलिस मामले की जांच में जुटी |
अपराध

एटीएम बूथ पर सुरक्षा गार्डों की बड़ी चूक , पुलिस मामले की जांच में जुटी |

Share
Share

ग्रेटर नॉएडा कासना थाना अंतर्गत अल्फा 1 में कमर्शियल बेल्ट मार्किट में  लगाए एटीएम में देर रात आग लगने से पूरा एटीएम मशीन और एटीएम के आस पास रखी  सारी मशीन जलकर खाक होगयी।  ग्रेटर नोएडा कमर्शियल बेल्ट में एटीएम बूथ में लगी आग के कारण एटीएम  मशीन में रखे सारे रुपए जलकर खाक हो गए है।  स्टैंडर्ड बैंक का एटीएम बूथ कमर्शियल बेल्ट में जलकर  खाक हो गया।  बैंक का कोई भी सुरक्षा गार्ड एटीएम बूथ पर  तैनात नहीं रहता है न ही दिन में और न ही रात में जैसे ही इस आग की खबर पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तबतक आग ने सब कुछ जला के खाक कर दिया था।  पुलिस आग के कारणों को पता लगाने में सीटीसी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। 

See also  बरातघर में महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी, हत्या के बाद दीवार से टांग दिया गया शव
Share
Related Articles