Home प्राधिकरण एनटीपीसी में नवीन तकनीक पर आधारित दो दिवसीय कृषि कार्यशाला का आयोजन
प्राधिकरण

एनटीपीसी में नवीन तकनीक पर आधारित दो दिवसीय कृषि कार्यशाला का आयोजन

Share
Share

एनटीपीसी दादरी द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत परियोजना समीपवर्ती किसानों को उन्नत एवं समृद्ध बनाने के उददेश्य से गुजरात में कार्यरत स्वयं सेवी संस्था फार्म ब्रीज के माध्यम से एनटीपीसी परिसर में स्थित कर्मचारी विकास केन्द्र में नवीनतम तकनीक पर आधारित दो दिवसीय कृषि कार्यशाला का आयोजन 25 व 26 जून, 2018 को किया गया।
कार्यशाला में 16 ग्रामों के 200 किसानों ने भाग लिया, फार्म ब्रीज के प्रतिनिधि श्री महर्षि व सदस्यों द्वारा कृषको को जहरीली कीट नाशक दवाओं एवं रासायनिक उर्वकों के अधिक प्रयोग से कृषि भूमि की उत्पादन क्षमता दिन-प्रतिदिन प्रभावित हो रही है, साथ मे मानव, पशु-पक्षी एवं अन्य जीव-जन्तु भी प्रभवित हो रहे है। जहरीली कीट नाशक दवाओं के स्थान पर प्राकृतिक रूप में किसान के घर में पैदा होने वाले गौ-मूत्र, नीम व आख की पत्तीयां, लहसुन, मिर्च व गुड से निर्मित कीटनाशक दवा का प्रयोग कर रोकने तथा परंपरागत खेती के साथ-साथ आधुनिक तकनीक से विकसित फसले जैसे फलो में पपीता, केला सब्जीयों में मीठी मक्का, लोकी व टमाटर आदि की खेती कर किसान अपनी कृषि आय मे कम लागत से कई गुना लाभ बढाने संबंधी सुझाव दिये।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे समूह महाप्रबंधक (दादरी) श्री अपूर्ब कुमार दास, ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपनी सीएसआर पॉलिसी के अंतर्गत आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों मेे विकास कार्यों के साथ-साथ किसानों के विकास हेतु जो भी यथासंभव मदद होगी वह करेगें।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (ओएण्डएम-थर्मल) श्री पी के मिश्रा, अपर महाप्रबंधक (मा0सं0) श्रीमति विजय लक्ष्मी मुरलीधरन, श्रीमति रंजना मित्तल एवं श्री ए.के, सिन्हा के साथ ग्राम रसूलपुर डासना, बिसाहडा, प्यावली, जैतवारपुर, चौना, सलारपुर कला, खंगौडा, मुठियानी, सीदीपुर, उदयरामपुर नगला आदि के प्रधान उपस्थित रहे।
अन्त में श्री कन्हैयालाल, वरि0 प्रबंधक (सीएसआर) ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन श्री बीरेन्द्र सिंह नागर, उप अधिकारी (सीएसआर) ने किया|
Complete List Of All Registered Domain Names

See also  नोएडा में धरना दे रहे किसानों ने कहा, जब केंद्र सरकार झुक सकती है तो नोएडा प्राधिकरण क्यों नहीं
Share
Related Articles