Home Breaking News एलएमसी जमीन की नापतोल करने से भूमाफियाओं के हौंसले परस्त
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

एलएमसी जमीन की नापतोल करने से भूमाफियाओं के हौंसले परस्त

Share
Share

रिंकू लोधी की रिपोर्ट

औरंगाबाद। नगर में एलएमसी की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किये जाने के मामले में सभासदों एवं पूर्व चेयरमैन द्वारा की गई शिकायत पर बुधवार को एसडीएम सदर के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर नपा कर्मियों को साथ लेकर एलएमसी जमीन की नापतोल की। राजस्व विभाग की टीम ने बताया कि जांच की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंपी जायेगी। एलएमसी जमीन की नापतोल होने से भूमाफियाओं के हौंसले परस्त हैं।

बता दें कि शासन से नामित सभासद और पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी सांसद डॉक्टर भोला सिंह से मिले और नपा की भूमियों पर हो रहे कब्जों की शिकायत की थी। उधर सभासद ब्रजेश लोधी, प्रीति देवी, वकीला बेगम, महेश लोधी, रविन्द्र सैनी और देवीसरन लोधी ने शनिवार ईओ मुख्तयार सिंह को ज्ञापन दिया था। जिसके बाद नगर पंचायत औरंगाबाद के ईओ मुखत्यार सिंह ने सदर एसडीएम को उक्त मामले से अवगत कराया। जिसके बाद एसडीएम सदर ने जांच के लिये लेखपालों की टीम का गठन किया। बुधवार को सदर एसडीएम के निर्देश पर लेखपालों की टीम एलएमसी जमीन की जांच करने के लिये औरंगाबाद पहुंची। वहां टीम ने नपा कर्मियों के साथ गाटा संख्या 1046 और 1047 जमीन की गहनता से जांच की। जांच में इंटर कालेज के पीछे 25 फिट चैड़ी चकरोड़ निकली है। जिसके बाद शिकायतकर्ताओं ने चकरोड़ वाली जमीन में तारबंदी कराने की मांग करने लगे। जांच टीम ने बताया कि जांच की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंप दी जायेगी और शनिवार को चकरोड़ की तारबंदी करा दी जायेगी। जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम बुलंदशहर के लिये रवाना हो गई। शिकायकर्ताओं ने संबंधित लेखपाल पर उक्त मामले में लिप्त होने का आरोप लगाया है। जमीन की नापतोल होने से भूमाफियाओं में खलबली मची हुई है। जांच टीम में लेखपाल हितेन्द्र शर्मा, भेदीराम सिंह, लक्ष्मी सिंह, ईओ मुखत्यार सिंह आदि मौजूद रहे।
………………………
औरंगाबाद में काटी जा रही अवैध कालौनियां
औरंगाबादरू नगर में नगर पंचायत से नक्शा स्वीकृति के बिना अवैध रूप से कालौनियां काटी जा रही है। लेकिन नगर पंचायत प्रशासन मौन बना हुआ है। कुछ भूमाफियां नगर पंचायत प्रशासन की मिलीभगत से एलएमसी की जमीनों को निशाना बनाने मे जुटे हैं। उधर दूसरी तरफ इंटर कालेज की बेशकीमती जमीन का भी घेरने करने का प्रयास किया है।

See also  वाल्मीकि सामाज के तोड़े गए मकानों व बेहाल लोगो का हाल जानने पहुचे भाजपा सांसद हंसराज हंस
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...