Home Breaking News कमर के पास चर्बी को घटाने के आसान तरीके
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

कमर के पास चर्बी को घटाने के आसान तरीके

Share
Share

जिम ज्वॉइन करने के पीछे लोगों का मकसद जल्द से जल्द वेट और पेट कम करने का होता है लेकिन ये काम आप घर भी कर सकते हैं। जहां जिम में भागदौड़ करते हुए, पसीना बहाते हुए एक्सरसाइज करके वेट करवाया जाता है वहीं घर पर आप आराम से बैठकर किए जाने वाले बस इन दो योगाभ्यासों के मदद से पेट और कमर की चर्बी घटा सकते हैं। आइए जानते हैं इन आसनों के बारे में।

पश्चिमोत्तानासन

दोनों पैर एक साथ लंबाई में फैलाकर सीधा बैठें।

अपने दोनों हाथों को नितंब या कूल्हों के बगल में रखें।

श्वास लेते हुए दोनों हाथों को धीरे-धीरे ऊपर की ओर ले जाएं। ध्यान रहे आपको दोनों हाथ सिर के ऊपर बिल्कुल सीधे उठे हों।

श्वास छोड़ते हुए कमर के निचले भाग को आगे की ओर झुकाएं और दोनों हाथों से पैरों के अंगूठों या उसके सामने की जमीन को टच करें। ध्यान रहें यहां श्वास की गति सामान्य होनी चाहिए। यही प्रक्रिया 3-4 बार दोहराएं

लाभ– इससे पेट पर जमा अतिरिक्त फैट कम हो जाता है, साथ ही पाचन संबंधी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।

सावधानी– अगर आंतों में अल्सर और कमर में दर्द की समस्या हो तो यह आसन न करें।

उष्ट्रासन

पैरों को लंबाई में फैलाकर बैठें। दाएं पैर के घुटने को मोड़ते हुए, दाईं एड़ी को दाएं नितंब (हिप) के नीचे रखें। इसी तरह बाएं पैर को मोड़ते हुए बांयी एड़ी को बाएं नितंब के नीचे रखें।

घुटनों के बल खड़े हो जाएं। ध्यान रहे कि दोनों घुटने और पैरों के पंजे समान दूरी पर खुले हों।

See also  एक वॉश में निकल जाएगी सफेद-ड्राई और डेड स्किन, बहुत असरकारी है यह घरेलू तरीका

लंबी सांस लें और सांस छोड़ते हुए कमर के ऊपरी हिस्से को पीछे की ओर ले जाएं, दांयी हथेली से दाईं एड़ी को और बाईं हथेली से बाईं एड़ी को पकड़ने की कोशिश करें। ध्यान रहे, पीछे झुकते समय गर्दन को झटका न लगे।

15 सेकेंड तक सामान्य श्वास की गति पर स्थिर रहें। इसी अभ्यास को 3- 4 बार दोहराएं।

लाभ– यह आसन पेट और कमर को लचीला बनाता है। पैनक्रियाज की सक्रियता बढ़ाकर शुगर लेवल को नियंत्रित रखता है। फेफड़ों और आंखों के लिए भी फायदेमंद होता है।

सावधानी– हाई ब्लडप्रेशर और स्लिप डिस्क के मरीजों को यह आसन नहीं करना चाहिए।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...