Home Breaking News कलेक्ट्रेट में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मनाया विश्‍व हाथ धुलाई दिवस
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

कलेक्ट्रेट में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मनाया विश्‍व हाथ धुलाई दिवस

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर : ग्लोबल हैंड वॉश डे के अवसर पर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सामुहिक रूप से हाथ धुलकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भोजन ग्रहण करने एवं खाने की वस्तु को हाथ लगाने से पूर्व हाथों को साबून से अच्छी प्रकार से धोए। उन्होंने कहा कि अपने मुँह, नाक, आंख को भी बिना हाथ धोए न छुए, खांसने एवं छीकने के तुरंत बाद हाथों को अच्छे से धोए।

बुलंदशहर विधानसभा उप निर्वाचन के 3 नवम्बर 2020 को मतदान होने के दृष्टिगत मतदाताओ को अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पहले हाथ धोए फिर मतदान करें का स्लोगन देते हुए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट के उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदाता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल, अपर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

See also  नवरात्रि व्रत में खाएं घर पर बनी ये हेल्दी चीजें, नहीं बढ़ेगा वजन दिन भर रहेगी एनर्जी
Share

Latest Posts

Related Articles