Home Breaking News कांग्रेसी सांसदों ने कृषि कानून पर काले कपड़े पहनकर जताया विरोध
Breaking Newsराजनीतिराज्‍य

कांग्रेसी सांसदों ने कृषि कानून पर काले कपड़े पहनकर जताया विरोध

Share
Share

नई दिल्ली। पंजाब में कांग्रेस पार्टी के सांसद जसबीर सिंह गिल और गुरजीत सिंह ने बजट के दिन सोमवार को काले कपड़े पहन कर विवादास्पद कृषि कानूनों पर अपना विरोध जताया। उन्होंने हाथों में पोस्टर लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। उन पोस्टर्स पर लिखा था – मैं भी किसान हूं। कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों और सरकार के बीच अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन तकरार अभी भी बरकरार है।

इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मसले के जल्द समाधान की मांग की है। साथ ही उन्होंने इस बात की चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार ने इस समस्या का तत्काल समाधान नहीं किया तो यह आंदोलन और लंबा चल सकता है। कांग्रेस तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रही है।

गौरतलब है कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में यह बात दोहराई कि सरकार ने इन कानूनों के क्रियान्वयन पर डेढ़ साल तक रोक लगाने का जो निर्णय किया है, वह अब भी बरकरार है।

मोदी ने जोर देकर कहा था कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि वह बातचीत के लिए सिर्फ एक फोन काल दूर हैं।

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंसा की घटना के बारे में मोदी ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगी।

See also  फरासू में पानी का कटाव...झील में समाया हाईवे का 50 मीटर से ज्यादा हिस्सा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...