Home Breaking News कुश्ती चैंपियन अनुष्का पंडित का राष्ट्र चेतना मिशन ने किया अभिनंदन, प्रोत्साहन राशि के रूप में सौंपा 5100 का चैक
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

कुश्ती चैंपियन अनुष्का पंडित का राष्ट्र चेतना मिशन ने किया अभिनंदन, प्रोत्साहन राशि के रूप में सौंपा 5100 का चैक

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर। जिले के सिकन्द्राबाद की निवासी कुश्ती चैंपियन एवं स्वर्ण पदक विजेता बालिका अनुष्का पंडित को सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के पदाधिकारियों ने घर पहुँचकर अभिनंदन किया तथा संस्था की ओर से प्रोत्साहन राशि के रूप में 5100 रुपये का चैक सौंपकर उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान कीं।

मात्र 12 वर्ष की अवस्था में कुश्ती के क्षेत्र में प्रदेश भर में अपनी क्षमता का डंका बजाने वाली सिकन्द्राबाद में संतोष शर्मा की पुत्री अनुष्का पंडित विगत 4 वर्षों में कुल 270 कुश्ती लड़ चुकी है, जिसमें 240 जीतीं तथा 30 बराबर पर रहीं। हाल ही में लखनऊ में प्रदेश के युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है।

राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह सहित संस्था की टीम ने अनुष्का के घर पहुँचकर मालाएं पहनाकर, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुष्पवर्षा कर, भारत माता का चित्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। हेमन्त सिंह ने कहा कि अनुष्का की नित नवीन उपलब्धियों से हम सब बहुत गौरवान्वित हैं और राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर संस्था की ओर से अनुष्का को प्रोत्साहन राशि के रूप में 5,100 रुपये का चैक सौंपकर आगे भी निरन्तर आवश्यकतानुसार सहयोग का वचन दिया गया। संस्था ने अनुष्का के पिता संतोष शर्मा सहित परिवार के सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया।

राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार, सह जिला संयोजक पिंटू गूर्जर, जिला उपासना प्रमुख आचार्य कृष्ण मिश्रा, नगर संयोजक विकास सिंह, भाजपा युवा मोर्चा सिकन्द्राबाद के नगराध्यक्ष नवीन शर्मा, केशव राम, आशीष पंडित आदि सम्मिलित रहे।

See also  50 लाख बीमा की राशि दिलाने के नाम पर 2.40 करोड़ ठगी करने वाला गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...