नोएडा। भोजन उपलब्ध कराने वाली कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय ने केक पहुंचाने के बाद घर से साइकिल चोरी कर ली। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित ने सेक्टर-39 थाने में मामले की शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वरुण यादव ने नोएडा पुलिस को ट्वीट कर शिकायत की है कि 11 जुलाई को उन्होंने रेस्टोरेंट से केक का ऑर्डर किया था। थोड़ी देर बाद डिलीवरी ब्वॉय उनके घर आया और केक देकर चला गया। आरोप है कि केक डिलीवर करने के कुछ देर बाद डिलीवरी ब्वॉय फिर से उनके घर के अंदर दाखिल हुआ और घर में रखी साइकिल को बाइक में बांधकर लेकर चला गया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की है।
सेक्टर-39 थाने के प्रभारी निरीक्षक आजाद तोमर का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जिस रेस्टोरेंट से केक ऑर्डर हुआ था, वहां के प्रबंधन को भी घटना से अवगत करा दिया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।