Home Breaking News क्या बसपा के निलंबित 11 विधायक बनायेंगे अपना नया दल,पढ़िए पूरी खबर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

क्या बसपा के निलंबित 11 विधायक बनायेंगे अपना नया दल,पढ़िए पूरी खबर

Share
Share

लखनऊ। यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीति अब काफी गरमा गई है। बसपा से निलंबित 11 विधायक अब एक जुट हो गए हैं। इन सभी ने लालजी वर्मा के नेतृत्व में नया दल भी बनाने का फैसला कर लिया है। बहुजन समाजवादी पार्टी से निलंबित 9 विधायक लखनऊ में आज सपा में अखिलेश यादव से भी मिलने गए थे। बहुजन समाजवादी पार्टी में कुल 18 विधायकों में से 9 को पार्टी ने निलंबित और दो को निष्काषित किया है।

विधान परिषद चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी से बगावत करने के बाद निलंबन झेल रहे विधायक असलम राईनी ने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी के बागी सभी 11 विधायक मिलकर अब अपनी नई पार्टी बनाएंगे। राईनी ने कहा कि हमारे नेता लालजी वर्मा होंगे। उनके साथ ही रामअचल राजभर भी हमारे साथ हैं। हम लोग तो लालजी वर्मा को अपनी पार्टी का मुखिया बनाएंगे। राईनी ने कहा कि हमको बसपा की अध्यक्ष मायावती से तो कोई शिकायत नहीं है, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का व्यवहार स्तरीय नहीं है। राईनी का कहना है कि, उनकी बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती से कोई शिकायत नहीं है, उनकी मुख्य शिकायत सतीश चंद्र मिश्रा से है। वह जितना कहते हैं मायावती सिर्फ उतना ही करती हैं। सभी 11 विधायकों को बहन मायावती से कोई नाराजगी नही है, सतीश चंद्र मिश्रा पार्टी को खाक में मिलाने में लगे हैं। अभी हमारे पास एक विधायक की कमी है, जिसके कारण तत्काल नया दल नहीं बन पा रहा है। इस बीच अगर एक और विधायक अब उनके साथ आया तो नई पार्टी बनाएंगे। नए दल का नाम लालजी वर्मा को डिसाइड करना है।

अखिलेश यादव से मुलाकात करने पर विधायक असलम राईनी ने कहा कि हम तो किसी भी नेता से मिल सकते हैं। पहले भी निलंबित 9 विधायक अखिलेश यादव से मिले थे और आज भी मिले हैं। आज मुलाकात हुई इसका कोई सबूत नहीं है। अखिलेश यादव ने आज इन बागी विधायकों की भेंट के दौरान 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। पहले 6 विधायक गए बाद में 3 और पहुंचे थे। भेंट के बाद यह सभी समाजवादी पार्टी कार्यालय के पिछले गेट से बाहर निकले। यह भी माना जा रहा है कि अब बहुजन समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेताओं को बहुजन समाजवादी पार्टी के बागी जोड़ेंगे। इसके बाद इनको समाजवादी पार्टी में लाने की जिम्मेदारी दी गई है।

See also  चीन के इस शहर में मच सकती है भारी तबाही, लाखों लोगों पर मंडरा रहा मौत का खतरा!
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...