Home अपराध खाना सप्लाई करने वाली स्विग्गी कम्पनी के कर्मचारी की करेंट लगने से मौत, कम्पनी ने नहीं की अबतक कोई मदद
अपराध

खाना सप्लाई करने वाली स्विग्गी कम्पनी के कर्मचारी की करेंट लगने से मौत, कम्पनी ने नहीं की अबतक कोई मदद

Share
Share
दिल्ली से सटे नॉएडा सेक्टर 10 के सी-62 में स्थिति स्विग्गी नाम की खाना सप्लाई करने वाली कम्पनी के कर्मचारी राहुल की उस वक्त मौत हो गई जब वह ऑर्डर लेकर दिल्ली के फेस-3 इलाके में जा रहा था तभी रास्ते में बारिश होने के चलते सड़क पर पानी भरा हुआ था और एक गड्डे में पानी भरा होने से बाइक डिस्बैलेंस हो गई। और वह गिर गया वही पास में लगे बिजली के पोल में आ रहे करेंट की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही पुलिस ने पीड़ित परिवार के दिल्ली में मामला दर्ज करा दिया है। और यहां भी अपनी कार्यवाही में जुट गई है। वही गुस्साए परिजन और कम्पनी के कर्मचारी आज कम्पनी के बाहर एम्बुलेंस में शव रखकर कम्पनी के खिलाफ खड़े होकर मदद की गुहार लगाने लगे। लेकिन कम्पनी का कोई भी आदमी ने बाहर आकर नहीं देखा। 
 
 भीड़ नॉएडा के सेक्टर 10 के सी-62 स्थिति स्विगी कम्पनी के खड़ी एम्बुलेंस में राहुल नाम के व्यक्ति का जो कल तक इस कम्पनी में काम करता था उसका शव रखकर कपंनी से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन इन्हे कोई अबतक मदद नहीं मिली है। दरअसल शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े 7 बजे राहुल खाने का ऑर्डर लेकर दिल्ली के फेस-3 इलाके में गया तो बारिश की बजह से पानी से भरा गड्डे में बाइक डिस्बैलेंस हो गई। जिससे वह गिर गया और पास में लगे बिजली के पॉल में आ रहे करेंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 
 
वही पुलिस के अधिकारिओं की माने तो दिल्ली में मौत होने की बजह से इनकी कार्यवाही वहाँ करवा दी गई है, वाकी यहां ये लोग आये है, तो हम कम्पनी से बात करके जितनी हो सके इनकी मदद करवा रहे है, ताकि ये इस शव को लेकर अपने गांव विहार के जा सके। 
See also  शाहबेरी में हुई घटना के बाद इस इमारत पर भी मडरा रहे किसी अनहोनी के बादल, खाली कराई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...