Home Breaking News खुर्जा पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 10 लाख की कीमत का गांजा बरामद
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

खुर्जा पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 10 लाख की कीमत का गांजा बरामद

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

खुर्जा देहात पुलिस के हत्थे चढ़े दो गांजा तस्कर। तस्करों के पास से 19.12 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत 10 लाख बताई जा रही है शातिर आरोपियों के पास से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्त में लेकर कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के आदेश अनुसार बुधवार देर रात खुर्जा देहात प्रभारी अखिलेश कुमार गौड संदिग्धों की धरपकड़ में लगे हुए थे। मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोला की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार होकर खुर्जा की तरफ से आ रहे हैं जिनके पास अच्छी खासी तादाद में गांजा है इस सूचना पर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार गौड़ द्वारा पीले बंबे पर पहुंच कर चेकिंग शुरू कर दी गई, तभी थोड़ी देर बाद सामने से बाइक पर अफजल पुत्र नसीर समीर पुत्र इमरान आते दिखाई दिए पुलिस पहले से ही उनकी धरपकड़ के लिए घात लगाए बैठी थी जैसे ही बाइक सवार अफजल व समीर को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वे दोनों बाइक से भागने की कोशिश करने लगे भागते वक्त बाइक फिसलने के कारण दोनों गिर गए और पुलिस ने दोनों शातिरों की घेराबंदी कर अफजल व समीर को गिरफ्तार कर लिया, पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 19.12 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत लगभग ₹10 लाख बताई जा रही है पकड़े गए आरोपियों के पास से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है ।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के मादक पदार्थ तस्कर है जिनके द्वारा बुलन्दशहर व अन्य स्थानों पर मादक पदार्थ (गांजा) को अधिक कीमत पर बिक्री कर अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं। अभियुक्त फजल के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर निम्न अभियोग पंजीकृत है।

See also  चंदा कोचर को सुप्रीम कोर्ट से झटका, बॉम्बे HC के फैसले के खिलाफ दायर याचिका खारिज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...