Home Breaking News खुशियों का दीया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

खुशियों का दीया

Share
Share

हौसले बुलंद कर रास्ते पर चल दे, तुझे तेरा मकाम मिल जाएगा, अकेला तू पहल कर काफिला खुद ही बन जाएगा।

आज हमारी सामाजिक संस्था ईएमसीटी हमेशा की तरह एक बार फिर से एक प्रयास किया जिसका नाम खुशियों का दीया’ – ये दीए जो मासूम चेहरों पर मुस्कान लाते है हर दिवाली और हम सभी के घरो को रोशनी से भर देते हैं। हम नए कपडे ख़रीदते है , मिठाई बांटते हैं और आतिशबाजी का लुत्फ उठाते हैं। आइये इस बार हम मिलकर दिवाली अलग अंदाज में मनाते हैं।
हमारी एक पहल “खुशियों का दीया“ -मासूम चेहरे पर मुस्कान लाते हैं। जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा पैंट किए गए जिसे प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों के बीच दिखाया जाएगा यदि कोई इन दीयों को ख़रीदता है तो उस अनुदान को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की दिवाली में ख़ुशियाँ बाटी जाएगी।

ये छोटा सा प्रयास उन घरों में भी थोड़ी खुशियां लाने के लिए है जो अपना जीवन बसर के लिए दूसरों पर आश्रित हैं।

इसी संदर्भ में ग्रीनआर्च सोसाईटी के चाक एंड डस्टर प्ले स्कूल एवं ए॰डी॰सी॰ डान्स स्कूल के बच्चों एवं उनके पेरेंट्स द्वारा एक नेक कार्य के लिए ख़ुशियों के दीया सजावट का कार्य किया गया और उन सभी नन्हें हाथों से किया गया प्रयास एक प्रदर्शनी में रखा जाएगा जिससे होने वाली राशि का प्रयोग दिवाली ग़रीबों में बाटने वाले गिफ़्ट में किया जाएगा इस प्रतियोगिता में प्रथम कनिष्का ,द्वितीय प्रांशुल, तृतीय अनाया एवं विराज रहे।

चाक एंड डस्टर स्कूल की सेंटर कोऑर्डिनेटर झिल्लिक रॉय चौधरी, प्रियंका सिंह , गीता तोमर , शीला एवं अन्य अध्यापिकाए मौजूद रही।

See also  स्पोर्ट्स सिटी से सरकारी खजाने को हुआ 9,000 करोड़ रुपये का नुकसान: CAG

ईएमसीटी टीम से सौम्या, अनामिका सारस्वत, शीटू वर्मा, भुवन जीत कौर , अमित गिरी एवं रश्मि पाण्डेय उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...