Home अपराध गर्लफ्रेंड के शौक पुरे करने के लिए बने लूटेरे , 4 शातिर लूटेरे गिरफ्तार |
अपराध

गर्लफ्रेंड के शौक पुरे करने के लिए बने लूटेरे , 4 शातिर लूटेरे गिरफ्तार |

Share
Share
प्यार में हर प्रेमी अपनी प्रेमीका की इच्छा पूरी करना चाहता है लेकिन वो ही इच्छाएं जब बड़ी होने लगती है तो इंसान उनको पूरा करने के लिए बुरे रास्ते पर निकल जाता है ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला ग्रेटर नोएडा में जहा पुलिस ने आज  शातिर लूटेरो को गिरफ्तार किया ये लोग अपनी गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए लूटपाट किया करते थे पुलिस ने इनके पास से लुटे हुए  20 मोबाइल फ़ोन 2 तमंचे चाकू एक स्कूटी और एक बाइक बरामद की है 
 प्यार  इश्क़ और मोहब्बत……… जिसमे हर आशिक अपनी प्रेमिका से चाँद तारे लाने की बात करता है ………..  इस इश्क़ के जूनून में उसकी हर मुराद पूरी करना चाहता है ग्रेटर नोएडा पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन आरोपियों की कुछ ऐसी ही कहानी है इस गिरोह` के सरगना अमित और अजीत की गर्लफ्रेंड थी जिनके हर शौक को ये लोग पूरा करते थे लेकिन कोई जॉब न होने की वजह से इनको पैसो की दिक्कत आने लगी और इन्होने अपनी गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए लोगो से लूटपाट शुरू कर दी ये लोग अकेले में जा रहे लोगो से तमचे के बल पर मोबाइल लूट लिया करते थे और कम दामों में उसको बेच दिया करते थे  और उसके पैसो से गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर फिल्म देखा करते थे धीरे धीरे इन्होने लूट करने के लिए अपने साथ कुछ और लोगो को भी मिला लिया और एक गिरोह बना लिया लेकिन लूट की वारदात जब ज़्यादा बढ़  गयी तो पुलिस मुस्तैद होकर इनकी तलाश में जुट गयी और आज मुखबिर की सुचना के बाद इन लोगो को पुलिस ने जगत फार्म गोलचक्कर से धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से लुटे हुए 20 मोबाइल बरामद किये साथ ही एक तमचा ,चाकू बाइक और स्कूटी भी बरामद की फ़िलहाल पुलिस ने इन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है  
 
पहले भी इन लोगो पर नोएडा के फेस 2 थाने में 411,413,414 और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज़ है ये सभी लोग फ़िलहाल नोएडा में रह रहे थे और नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे
See also  भाजपा नेता की प्लेट लगे वाहन पर युवक ने किया स्टंट, ‘मुझे..विलेन ही रहने दे’ गाने पर बनाया वीडियो
Share
Related Articles