Home Breaking News गलगोटिया विश्वविद्यालय के नजदीक गलत दिशा से आई कार ने पिता-पुत्री को टक्कर मारी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गलगोटिया विश्वविद्यालय के नजदीक गलत दिशा से आई कार ने पिता-पुत्री को टक्कर मारी

Share
Share

दनकौर। गलगोटिया विश्वविद्यालय के नजदीक गलत दिशा से आ रही कार ने बाइक सवार मेडिकल की छात्रा और उसके पिता को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

अनिल शर्मा ने बताया कि उनकी भतीजी खुशबू मेडिकल की छात्रा है। वह सोमवार की शाम अपने पिता मुकेश शर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर यथार्थ अस्पताल जा रही थी। आरोप है कि उनकी बाइक गलगोटिया विश्वविद्यालय के नजदीक पहुंची तो सामने से गलत दिशा में आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए और पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि कार चालक घायलों के लैपटॉप और मोबाइल लेकर भाग गया। दोनों घायलों को ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनिल शर्मा ने मंगलवार को दनकौर कोतवाली में कार चालक के खिलाफ तहरीर दी। इस संबंध में दनकौर कोतवाली प्रभारी अरविंद पाठक का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

See also  चूहे को डूबो-डूबोकर मारा: पूंछ में रस्सी बांधकर नाले में फेंका, पशु प्रेमी की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...