Home Breaking News गाजियाबाद में सोमवार को दिन निकलते ही झमाझम बारिश ने दी लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में सोमवार को दिन निकलते ही झमाझम बारिश ने दी लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत

Share
Share

अंकुर अग्रवाल:-

गाजियाबाद।  गाजियाबाद में सोमवार को दिन निकलते ही झमाझम बारिश होने लगी जिसके बाद लोगों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत तो मिली है ।लेकिन वहीं दूसरी तरफ सीजन की इस पहली बारिश के बाद  नगर निगम की पूरी तरह पोल खुल गई है। क्योंकि जनपद में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। जिसके बाद लोगों को इस परेशानी से भी दो-चार होना पड़ रहा है। जबकि बारिश से पहले नगर निगम के द्वारा जनपद के सभी नालों की सफाई कराई जाती है। ताकि सड़कों पर जलभराव ना हो ,और लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।उधर नगर निगम द्वारा यह दावा भी किया जा रहा था। कि आने वाले समय में बारिश को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के द्वारा तमाम तरह के इंतजाम कराए जा रहे हैं ।लेकिन पहली बारिश नहीं निगम के इस दावे की तमाम पोल खोलकर रख दी है।

बारिश के दौरान किस जगह जलभराव की स्थिति पैदा हुई है। इसकी गहनता से जांच की गई तो शहर के कई अलग-अलग इलाकों की तस्वीरें हालात खुद ब खुद बयां कर रही हैं, कि निगम के द्वारा बारिश को लेकर किस तरह की तैयारी की गई है।

हालांकि जलभराव की स्थिति पैदा होने के बाद जब यह तस्वीर नगर निगम के अधिकारियों के सामने आई तो नगर निगम के नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने यह माना कि शहर में रहने वाले लोगों के पेयजल की व्यवस्था कराना और बारिश के समय जलभराव की स्थिति पैदा ना हो, इसके लिए शहर के सभी नालों की साफ-सफाई कराना ,नगर निगम का कर्तव्य है। जब इस जलभराव की स्थिति के बारे में उनसे जानकारी की गई ,तो उन्होंने बताया कि नगर निगम के द्वारा शहर के नालों की सफाई का कार्य किया जा रहा है ।कुछ इलाकों के नालों की सफाई से वह खुद अभी संतुष्ट नहीं है। कुछ नालों की सफाई दोबारा से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह खुद उन इलाकों का दौरा कर इसकी गहनता से जांच करेंगे, और हर हाल में जल्द से जल्द इन सभी नालों की सफाई करा दी जाएगी  ।ताकि शहर में जलभराव की स्थिति पैदा ना हो। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद के नेशनल हाईवे 9 के किनारे वाले नालों की सफाई में अभी इसलिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।क्योंकि नेशनल हाईवे 9 का निर्माण कार्य चल रहा है ।उन्होंने कहा कि एनएचएआई को भी इस बारे में अवगत करा दिया गया है और जल्द ही उन सभी नालों की सफाई करा दी जाएगी।

See also  वर्चुअल शामिल होंगे सदन की कार्यवाही में 65 से ज्यादा उम्र वाले विधायक

बहराल नगर आयुक्त द्वारा यह भी मान लिया गया कि जलभराव की स्थिति ना बने यह जिम्मेदारी नगर निगम की होती है और यह भी दावा किया जा रहा है ।कि जल्द ही इस पर ध्यान देते हुए सभी नालों की साफ सफाई कराई जाएगी। लेकिन देखने वाली बात यह है। कि जब इस  पहली बारिश ने ही नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है। तो आने वाले समय में होने वाली बारिश के बाद लोगों को जलभराव से कितनी राहत मिल पाती है ।यह आने वाला वक्त ही बयां कर पाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...