Home Breaking News ग्रामीणों ने खुर्जा बिजली घर का किया घेराव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ग्रामीणों ने खुर्जा बिजली घर का किया घेराव

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर जनपद के खुर्जा में कल करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत के मामले में आज परिजनों और ग्रामीणों ने क्षेत्र के बिजली घर नंबर 4 पर धरना प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने पहुँच परिजनों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया, कि परिजनों को शासन प्रशासन की तरफ से उचित मुआवजा दिया जाएगा।

खुर्जा के भादवा गांव के ग्रामीण और परिजन कल बोरिंग का कार्य करते हुए 2 मजदूर करंट की चपेट में आ गए थे। और बुरी तरह से झुलस जाने के बाद उन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान दोनों की देर शाम मृत्यु हो जाने पर परिवार और गांव में शोक का माहौल हो गया। आज गांव में दोनों परिवारों के परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली घर नंबर 4 पर धरना प्रदर्शन कर परिजनों को गरीब बताते हुए मुआवजे की मांग की। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर खुर्जा एसडीएम और सीओ पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया,कि उन्हें शासन प्रशासन की योजनाओं के माध्यम से उचित मुआवजा दिया जाएगा साथ ही परिजनों की तरफ से प्रार्थना पत्र भी प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर लिया। प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।

See also  सुपरटेक को SC ने 30 अक्टूबर तक खरीदारों को रकम लौटाने के दिए थे आदेश, अब लटकी अवमानना की तलवार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...