Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर खोल अमेरिका न्यूजीलैंड सहित कई अन्य देशों के लोगों को ठगने वाले 32 युवक गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ग्रेटर नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर खोल अमेरिका न्यूजीलैंड सहित कई अन्य देशों के लोगों को ठगने वाले 32 युवक गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित टेक जोन 4 पुलिस ने फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, इसके साथ ही मौके से 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो कि अमेरिका ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड सहित कई अन्य देशों में रहने वाले लोगों को कॉल कर ठगी का शिकार बनाते थे। पिछले 1 साल से आरोपित ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कॉल सेंटर चला रहे थे इससे पहले 3 साल तक उन्होंने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में फर्जी कॉल सेंटर संचालित किया था।

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बिसरख कोतवाली प्रभारी अनीता चौहान की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर पकड़ा है। मौके से 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो कि उत्तर प्रदेश बिहार दिल्ली समेत अलग-अलग प्रदेश के रहने वाले हैं। यह सभी युवक विदेश में रहने वाले लोगों को फोन कर कहते थे कि उनके कंप्यूटर में वायरस आ गया है जैसे ही कोई व्यक्ति कहता था कि हां कंप्यूटर में दिक्कत हो रही है तो फोन करने वाले युवक कंप्यूटर का एक्सेस अपने पास ले लेते थे और डाटा हैक कर खाते से रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। रकम ट्रांसफर करने के लिए आरोपितो ने फर्जी बैंक खाता भी खुलवाए हुए थे पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

मालिक हुआ फरार

पकड़े गए सभी युवक फर्जी कॉल सेंटर के कर्मचारी हैं इनको 25 से 30 हज़ार महीने का वेतन मिलता है। पुलिस ने जब छापेमारी की तो मालिक मौके से फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

See also  परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले 70 चालकों के काटे चालान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...