ग्रेटर नोएडा । जल एवं पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था भारत (द्वारा) हिंडन नदी के तट पर सैकडों पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया । पौधारोपण करते हुए मशहूर पर्यावरणविद सोशल एक्शन फॉर फॉरेस्ट एंड एन्वायरन्मेंट संस्था के अध्यक्ष विक्रांत तोंगड ने कहा कि लोगों की जागरुकता ही पर्यावरण की शुद्धता का आधार बन सकती है। हर वर्ष लाखो पौधे लगाये जाते है मगर उचित रखरखाव ना होने के कारण 50 फीसदी पौधे मर जाते है इसलिये पौधारोपण के बाद उनकी उचित देखभाल जरुरी है। इस अवसर पर आयोजित जल पंचायत में बोलते हुए उम्मीद संस्था के संयोजक डा देवेन्द्र नागर ने कहा कि क्षेत्र में भूजल का स्तर बहुत नीचे जा रहा है जिसका कारण भूजल के स्रोतो का अतिक्रमण है हमें अपने तालाबों को बचाना होगा। वहीं महिला उन्नति संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने पर्यावरण एवं जल सुरक्षा अभियान को क्षेत्र के गांवो तक पहुंचाने की बात कही जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया जा सके। जल पंचायत में महासचिव अनिल भाटी,विकास तोंगड, रणवीर चौधरी, मुरली प्रधान, देवेन्द्र चंदीला, संजय चंदीला, ओमदत्त शर्मा और रोहतास चोधरी आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे।