Home उत्तरप्रदेश चाकू की नौक पर कुत्ते को किया किडनैप, लाने वाले के लिए रखा 50 हजार का इनाम 
उत्तरप्रदेश

चाकू की नौक पर कुत्ते को किया किडनैप, लाने वाले के लिए रखा 50 हजार का इनाम 

Share
Share
चाकू की नौक पर कुत्ते को किया किडनैप, मालिक ने लाने वाले के लिए रखा 50 हजार का इनाम 
 
अगर हम आपसे कहें कि मोस्ट वांटेड के नाम पर 50 हजार का इनाम रखा गया है। तो शायद आप किसी कुख्यात अपराधी के बारे में सोचेगें लेकिन यहां कुछ उल्टा है। यहां किडनैप हुए कुत्ते को लाकर देने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। दरअसल घटना बीते बुधवार शाम की  है, नॉएडा सेक्टर 93 के ओमेक्स फॉरेस्ट स्पा सोसाईटी डी-1402 में रहने वाले कम्पनी मालिक का नौकर कुत्ते को बाहर सड़क पर टहला रहा था। तभी चार संदिग्ध बदमाश कार के साथ खड़े पास आकर कुत्ते के साथ खेलने लगे देर होने पर नौकर ने छोड़ने को कहा तो एक ने चाकू दिखाया और वाक़िओं कुत्ते को किडनैप कर लिया। पीड़ित मालिक थाना फेस-2 में एफआईआर दर्ज कराई। साथ ही मालिक ने कुत्ते का पता बताने या लाने वाले को 50 हजार इनाम देने की बात कही।  
तस्बीरों में दिखने वाला ये कुत्ता कोई आम कुत्ता नहीं है। ‘अमेरिकन बुली’ नस्ल के इस कुत्ते का नाम प्रॉमिस उसके मालिक ने रखा था। लेकिन बुधवार की शाम जब घर का नौकर बाहर सड़क पर प्रॉमिस को टहला रहा था वही टोयटा करोला एक गाड़ी खड़ी थी जिसके पास चार संदिग्ध लोग खड़े थे। तभी प्रॉमिस को देखकर ये चारों उसके साथ खेलने लगे नौकर ने काफी देर बाद प्रॉमिस को छोड़ने को बोला तो एक ने उसे चाकू दिखाया और प्रॉमिस को कार में डाल लिया। लेकिन नौकर अकेला होने पर कुछ नहीं कर पाया जिसके बाद मालिक प्रॉमिस को ढूंढ रहा है। 
 
प्रॉमिस(डॉगी) का मालिक चिंतन तिवारी नॉएडा के सेक्टर 93 के ओमेक्स फॉरेस्ट स्पा सोसाईटी के डी-1402 में रहते है। और यही से बीते बुधवार की शाम को लगभग 6 बजे अज्ञात बदमाश नौकर को चाकू दिखाकर प्रॉमिस को किडनैप कर ले गए। पीड़ित मालिक नॉएडा में एक मैनुफैक्चरिंग की कंपनी चलाता है। मालिक ने इसकी शिकायत थाना फेस-2 में दर्ज करायी। लेकिन अभीतक पुलिस प्रॉमिस को किडनैप करने वाले बदमाशों तक नहीं पहुँच पाई है। वही पीड़ित मालिक ने प्रॉमिस को लाने वाले या उसका पता बताने वाले के लिए 50 रुपए देने की बात कही है।चिंतन तिवारी कहना है, कि प्रॉमिस को हमने छोटे से पाला है। और हम उसे लगभग 3 साल से रखे हुए थे। प्रॉमिस हमारे परिवार का सबसे प्यारा है। कोई भी हमे उसके बारे में बताये या लाके दे हम वादा करते है, उससे कोई सवाल जबाब नहीं करेंगे और 50 हजार इनाम देगें।      
 

 

See also  सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत चालकों को सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने हेतु दिया प्रशिक्षण

WordPress Expert

Share
Related Articles
उत्तरप्रदेश

जेवर विधानसभा को मिली नए सर्वोदय विद्यालय की सौगात

लगभग 46 करोड रुपए की धनराशि से शीघ्र होगा निर्माण कार्य आरंभ...

उत्तरप्रदेश

भाकियू नेता बोले- ‘किसान आंदोलन नहीं होगा…’, भाजपा-रालोद गठबंधन पर राकेश टिकैत की दो टूक

दाहा। दोघट कस्बे में एक शादी समारोह में आए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता...