नीरज शर्मा की खबर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव रहमा पुर सियावली में मामूली विवाद के बाद छोटे भाई ने शराब के नशे में बड़े भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। हमलावर छोटे भाई ने बड़े भाई के बेटे और उसकी पत्नी पर भी जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार की दोपहर पप्पू और रिंकू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बात इतनी बढ़ गई कि पप्पू ने रिंकू के सिर में ईंट मार दी। इसके बाद रिंकू ने पास पड़ी लकड़ी की छड़ से पप्पू पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं पप्पू की पत्नी मीना और उसका बेटा नीटू जैसे ही बचाना के लिए आये तो रिंकू ने उन पर भी हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को जिला अस्पताल ले आई। जहां पप्पू को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। नीटू और मीना को गंभीर हालत के चलते हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतक पप्पू के पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सलेमपुर थाना प्रभारी ने बताया इस घटना में मृतक का छोटा भाई रिंकू भी घायल हुआ है। उसको भी भर्ती कराया गया है